19 Apr 2024, 04:36:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

भराने गए थे पेट्रोल...पंप वालों ने भर दिया पानी, हुआ जमकर हंगामा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 13 2018 10:33AM | Updated Date: Sep 13 2018 10:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन वेस्ट स्थित एचपी के पेट्रोल पंप पर गाड़ियो में पावर पेट्रोल की जगह पानी भर दिया गया। यहां से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही लोग बाहर निकले, कुछ दूर जाने के बाद उनकी गाड़ियां जाम हो गईं। लोग किसी तरह से अपनी गाड़ियों को घसीटकर मकैनिक के पास लेकर गए। तब लोगों को पता चला कि उनकी गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी भर दिया गया। इसके बाद लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। देखते ही देखते पंप पर 100-125 लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी।  
 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। लोगों ने अपनी गाड़ियों से पेट्रोल भरकर पुलिस को सौंपा। दो लीटर की बोतल में मुश्किल से 250 एमएल पेट्रोल निकला, बाकी पूरा पानी भरा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर पेट्रोल पंप को दो घंटे के लिए बंद करा दिया। चिराग फूड सप्लाई का काम करते हैं। मंगलवार दोपहर उन्होंने इस पंप से 230 रुपए का पेट्रोल भरवाया था। पेट्रोल भरवाने के बाद वह अभी जंगपुरा पहुंचे ही थे कि उनकी स्कूटी बंद हो गई। वह उसे खींचकर मकैनिक के पास लेकर गए।
 
वहां मकैनिक ने बताया कि उनकी गाड़ी में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ है। एक बाइक सवार वहां पहले से मौजूद था। उन्होंने भी उसी पंप से पेट्रोल भरवाया था। चिराग ने बताया कि मकैनिक ने बताया कि इंजन खुलेगा इसमें 10-12 हजार रुपये का खर्चा आएगा। इतना ही नहीं इसकी वजह से उनका 650 रुपये का फूड का आॅर्डर भी कैंसल हो गया।
 
पंप पर हंगामा शुरू कर दिया
इसी तरह से निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले नासिर और जंगपुरा में रहने वाले त्रिलोकचंद ने भी अपने-अपने स्कूटर में इसी पंप से पेट्रोल भरवाया था। पेट्रोल की जगह पानी भरने की वजह से उनकी गाड़ियां भी बंद हो गईं। उन्होंने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने अपनी गाड़ियों से पेट्रोल निकालकर बोतलों में भर लिया। बोतलों में पेट्रोल की जगह पानी साफ नजर आ रहा था। गुस्साए लोगों ने पीसीआर कॉल की, लेकिन 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। 
 
इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी। कुछ ही देर में सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सड़क से हटाया। लोगों ने पेट्रोल की जगह पानी से भरी बोतले पुलिस को दिखाई। पुलिस ने इस संबंध में जब पेट्रोल पंप के मैनेजर से बात की तो उनका तर्क था कि पानी यहां नहीं भरा गया यह पीछे से ही टैंक में आया होगा। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लोगों को दूसरी मशीन से उनकी गाड़ियों में नॉर्मल पेट्रोल भरा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है। एचपी की टैक्निकल कमिटी इस पूरे मामले को देख रही है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »