29 Mar 2024, 18:03:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

केजरीवाल,भाजपा की मिलीभगत की पोल खोलेगी कांग्रेस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2018 9:11PM | Updated Date: Jun 20 2018 9:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मिलीभगत को जनता के सामने लाने के लिए " केजरीवाल, बीजेपी का सच.जानना आपका हक अभियान शुरु करने की घोषणा की है। दिल्ली कांग्रेस के राजीव भवन स्थित कार्यालय में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन की अध्यक्षता में पूर्व सांसदो, विधायकों, निगम पार्षदों, जिला और ब्लाक अध्यक्षों तथा सामान्य सभा के सदस्यों की बैठक में इसका फैसला लिया गया।

बैठक के बाद माकन ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ के तहत आने वाले 100 घरों में केजरीवाल और भाजपा की मिलीभगत के संबंध में पम्पलेट का वितरण करेगी। इसके तहत 13 लाख पम्पलेट बांटे जायेंगे। मुख्यमंत्री के राजनिवास कार्यालय में नौ दिन के धरने को ड्रामा करार देते हुए माकन ने कहा कि इसकी पटकथा 20 फरवरी को उस समय ही लिख दी गई थी , जब मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ केजरीवाल के सरकारी आवास पर मारपीट की गई थी। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल अच्छी तरह जानते थे कि इसके क्या नतीजे होंगे और यह जानने समझते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया।

इसके बाद विधानसभा का तीन दिन का सत्र भी हुआ जिसमें दिल्ली के अधिकारों के संबंध में चर्चा की गई। माकन ने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल का राजनिवास कार्यालय में धरना उपराज्यपाल की मिलीभगत से किया गया क्योंकि धरने का ड्रामा आम आदमी पार्टी(आप) और भाजपा के लिए फायदेमंद था। धरना केजरीवाल को इसलिए माफिक था कि विधानसभा चुनाव के समय जो वायदे किए गए थे वे खोखले निकले और सरकार बिजली, पानी. शिक्षा और स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में पूरी तरह असफल साबित हुई। भाजपा भी सींलग तोड़फोड, निगमों की अकर्मण्यता, गंदगी और पेंशन नहीं मिलने से विधवाओं, दिव्यांगों और वृद्धों को पेंशन नहीं मिलने से जनता का ध्यान भटकाना चाहती थी।      

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »