19 Apr 2024, 06:22:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में हुई टिफिन पार्टी, नेताओं ने भर दी मनोज तिवारी की प्लेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2017 10:55AM | Updated Date: Jul 20 2017 10:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी दफ्तर में बुधवार को एक दिलचस्प तस्वीर दिखाई दी। यहां नेताओं ने टिफिन मीटिंग की। जी हां, दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता बुधवार को मीटिंग के लिए अपना-अपना टिफिन लेकर पहुंचे और मीटिंग शुरू होते ही अपना टिफिन भी खोल लिया और टिफिन खाते-खाते ही तमाम मुद्दों पर चर्चा की।
 
इस दिलचस्प मीटिंग को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुलाया। तिवारी की दलील है कि यूं तो पार्टी आॅफिस में हर रोज कोई न कोई मीटिंग होती ही रहती है लेकिन सब भागदौड़ और औपचारिक रूप में बैठकों में शामिल होते हैं। जब एक साथ खाते हुए मीटिंग की जाए तो बातें दिल से निकलती हैं। साथ ही एक दूसरे के प्रति समभाव भी बढ़ता है। सब अपने-अपने टिफिन में घर से बना हुआ अलग-अलग तरह का खाना लाते हैं। जब सब लोग एक दूसरे के साथ बैठकर, एक दूसरे के टिफिन से बांटकर खाना खाएंगे, तो बैठकों के नतीजे भी बेहतर निकलेंगे।
 
हालांकि दिलचस्प बात ये रही कि टिफिन मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी की प्लेट सबसे भरी हुई नजर आई। क्योंकि पार्टी के दूसरे नेताओं के बीच इस बात की होड़ लगी थी कि वो अपने टिफिन में से कुछ न कुछ तो तिवारी की प्लेट में भी डाल दें और साथ ही खाने की रिक्वेस्ट भी कि उनके टिफिन से पार्टी अध्यक्ष भी चखें और जाहिर तौर पर खाने की तारीफ भी करें। 
 
खासतौर पर महिला नेता अपने साथ बड़ा-बड़ा टिफिन लेकर पहुंचीं और जो नेता टिफिन नहीं लाए थे, इससे उनके लिए भी टिफिन का इंतजाम हो गया। तिवारी की टिफिन मीटिंग में प्रदेश के तमाम पदाधिकारी नदारद रहे। प्रदेश की टीम से तीनों महामंत्री टिफिन मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे। हालांकि पार्टी की तरफ से इसके पीछे दलील दी गई कि टिफिन मीटिंग देर रात तय हुई थी और इसी वजह से कई नेता इस दिलचस्प मीटिंग में शरीक नहीं हो पाए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »