29 Mar 2024, 12:47:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Delhi

MCD चुनाव हार पर केजरीवाल बोले: हां, हमसे गलतियां हुई हैं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 29 2017 9:59AM | Updated Date: Apr 29 2017 10:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली एमसीडी चुनावों में करारी हार झेलने के बाद पार्टी में बढ़ते असंतोष के बीच मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक खत पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि उन्‍होंने चुनाव में हमने गलती की है, जल्‍दी ही गलती को सुधारेंगे। उन्‍होंने लिखा, 'पिछले दो दिनों में मैंने बहुत से कार्यकर्ताओं और वोटरों से बात की है...हां, हमने गलतियां की हैं लेकिन हम इसका आत्‍ममंथन करेंगे और इसको सुधारेंगे। अब फिर से ड्राइंग बोर्ड पर वापस लौटने का यह समय है। इसको सुधारना उचित होगा।

केजरीवाल ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उनसे गलती हुई है। केजरीवाल ने जो तस्वीर ट्वीट की उसमें लिखा है कि बीते दो दिनों में मैंने अपने कार्यकर्ताओं और वोटरों से बात की। हां, हमसे गलतियां हुई हैं और हम उन पर आत्मचिंतन कर उन्हें सुधारेंगे। हमारे वोटरों और कार्यकर्ताओं की तरफ हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं। अब हमें काम करने की जरूरत है। हम अपने काम में असफल भी भी हैं तो भी हमें काम करते रहना है और उसी के दम पर आगे बढ़ना है। केवल एक चीज स्थिर है और वो है बदलाव।

 

केजरीवाल, कुर्सी के नशे में हैं चूर: अन्ना हजारे 

बता दें कि हाल ही में हुए एमसीडी चुनावों में केजरीवाल सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जहां पिछले विधानसभा चुनावों में आप ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं, वहीं एमसीडी में उनकी पार्टी 270 में से केवल 48 सीटें ही जीत पाई। इससे पहले पंजाब और गोवा में भी आप को करारी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उनकी पार्टी लगातार अपनी हार के लिए बीजेपी पर आरोप लगाती रही है। उनका कहना था कि देश में मोदी लहर नहीं है और बीजेपी सरकार ईवीएम टेंपरिंग के जरिए चुनाव जीत रही है। इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि राज्य सरकार और एमसीडी दोनों राज्य की जनता के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »