18 Apr 2024, 14:20:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दिल्ली में करीब 39 करोड़ रु मूल्य की शराब,नशीले पदार्थ और नकदी जब्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 28 2020 2:07AM | Updated Date: Jan 28 2020 2:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कानून और प्रवर्तन एजेंसियों की अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों पर पैनी नजर ने अब तक करीब 39 करोड़ रुपए मूल्य की शराब,नशीले पदार्थ, कीमती धातु और नकदी जप्त की जा चुकी है। दिल्ली के चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (एमसीसी) के संबंध में मीडिया से बातचीत में कहा कि छह जनवरी को चुनाव के एलान के साथ एमसीसी लागू हो गई थी, तब से 24 जनवरी तक विभिन्न एजेंसियों ने 38 करोड़ 64 लाख 38 हजार 390 रुपए मूल्य की शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु और नकदी जब्त की है। सिंह ने बताया कि इस अवधि में सात करोड़ 39 लाख चार हजार 340 रुपए की नकदी जब्त की गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में दो करोड़ 42 हजार 79 हजार 766 रुपए मूल्य की शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु और नकदी जब्त की गई।
 
पिछले चुनाव में केवल 42 लाख 38 हजार 500 रुपए की नकदी जब्त की गयी थी। उन्होंने बताया कि एमसीसी उल्लंघन के कुल 402 मामलों में 390 प्राथमिकी और 12 दैनिक प्रविष्टियां हैं। सबसे अधिक 21 आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ दर्ज की गई हैं। इसमें 17 प्राथमिकी संपत्ति विरुपण कानून के तहत और चार दैनिक प्रविष्टयां हैं। कांग्रेस पर 10 और भाजपा पर चार प्राथमिकी और दैनिक प्रविष्टियां दर्ज की गई हैं जबकि 366 प्रविष्टयां गेन राजनीतिक दलों पर हैं। हथियार कानून के तहत 331 प्राथमिकी दर्ज कर 381 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। चार करोड़ 66 लाख 53 हजार 500 रुपए कीमत का 135.64297 किलोग्राम नशीला पदार्थ जप्त किया गया है। वाहनों के दुरुपयोग , लाउडस्पीकर संबंधी नियमों के उल्लंघन , गैर कानूनी ढंग से बैठकें और मतदाताओं को लालच देने आदि के उल्लंघन के 16 मामले दर्ज किए गए । संपत्ति विरुपण के तहत 382 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। सिंह ने बताया कि एक करोड 36 लाख 90 हजार 550 करोड़ रुपए मूल्य की 52362.08 लीटर शराब पकड़ी गई है। सार्वजनिक परिवहन वाहनों में राजनीतिक विग्यापन लगाने के लिए 2210 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 362 गैर लाइसेंसी हथियार और 401 कारतूस जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि 5196 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं और आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 4015 और दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 84366 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »