19 Apr 2024, 00:36:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

डीजे की तेज आवाज से अब नींद नहीं होगी खराब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2019 1:41AM | Updated Date: Sep 23 2019 1:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अब अगर आपके पड़ोस में किसी भी कार्यक्रम में जोर-शोर से डीजे बज रहा है और नींद हराम हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।  आप दिल्ली पुलिस को शिकायत करेंगे तो तुरंत समस्या का समाधान हो जाएगा। दिल्ली पुलिस खुद ही इसे डिटेक्ट करके चालान काटने पहुंच जाएगी। दिल्ली पुलिस को ऐसी डिवाइस उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे साउंड को पहचान कर उसके स्रोत का पता लगाया जाएगा और जीपीएस के माध्यम से वहां तक पहुंचना आसान होगा। कमिश्नर अमूल्य पटनायक चाहते हैं कि दिवाली से पहले यह डिवाइस आॅपरेशनल हो जाए ताकि पटाखों से होने वाले शोर पर लगाम लगाई जा सके।
 
बता दें कि पिछले साल दिल्ली पुलिस को ध्वनि प्रदूषण से संबंधित 95,236 शिकायतें मिली थीं। लेंकिन पुलिस नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं कर पाती थी क्योंकि जैसे ही उन्हें पता चलता था वे आवाज कम कर लेते थे। ऐसे में रंगे हाथ पकड़ना मुश्किल होता था जो कि केस दर्ज करने के लिए जरूरी है।
 
यह डिवाइस पुलिस के लिए बड़े काम की चीज साबित हो सकती है क्योंकि इससे आवाज की तीव्रता और स्रोत दोनों का पता आसानी से चल जाएगा। आम तौर पर जब ध्वनि प्रदूषण की शिकायत मिलती है तो पुलिस मौके पर पहुंच कर मैनुअली उसकी तीव्रता चेक करती है और तभी चालान करती है। इस डिवाइस के काम करने के बाद पुलिस दूर खड़ी होकर भी कार्रवाई कर सकती है।
 
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह डिवाइस पहली की डिवाइस से बहुत ही एडवांस है। इसकी कीमत लगभग 2.25 लाख रुपए है और यह लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड दोनों बताने में सक्षम है। हमारी कोशिश है कि सभी थानों के पास कम से कम एक डिवाइस हो।’
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »