20 Apr 2024, 03:00:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

निर्माताओं को बनाने होंगे दिव्यांगों के लिए मोबाइल फोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2019 7:39PM | Updated Date: Sep 19 2019 7:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। डिजिटल एवं दूरसंचार आयोग दिव्यांगों के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के उपयोग को सरल बनाने के उद्देश्य से जल्द ही निर्माताओं के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा जिसके तहत पाँच या उससे ज्यादा मॉडल के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को कम से कम एक मॉडल दिव्यांगों के अनुकूल बनाना होगा। आयोग के अध्यक्ष एवं दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि इस संबंध में विचार-विमर्श करने के बाद मोबाइल फोन निर्माताओं को ऐसे उपकरण बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को यहाँ हुयी बैठक में यह तय किया गया कि जो निर्माता पाँच या उससे अधिक मॉडल बनाने रहे हैं उन्हें कम से कम एक मॉडल दिव्यांगों के लिए उताराना होगा।
 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टेलीकॉम ऑपरेटरों को दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें विशेष सेवायें या उनके लिए उपयोगी सेवायें देने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिए ऑपरेटरों को अपने कनेक्शन फॉर्म में ही एक कॉलम जोड़ना होगा जिसमें दिव्यांग के बारे में जानकारी ली जा सकेगी। प्रकाश ने कहा कि दिव्यांगों से जुड़े कानून में 26 तरह के दिव्यांगों के बारे में बताया गया है और इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन (आईटीयू)  ने भी दिव्यांगों की जरूरतों के अनुरूप सेवायें देने की सिफारिश की है। इन सभी को ध्यान में रखते हुये विभिन्न विभागों की एक समिति बनायी जायेगी जो इसके लिए अपने सुझाव देगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »