19 Apr 2024, 23:33:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

स्टार्टअप के लिए एग्री उड़ान 3.0 रोड शो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 16 2019 12:39AM | Updated Date: Sep 16 2019 12:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एसोसिएशन फॉर इनोवेशन डेवलपमेन्ट ऑफ एंट्ररप्रेन्योरशिप इन एग्रीकल्चर और नेशनल अकादमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेन्ट 20 सितंबर 2019 को दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में खाद्य एवं कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एग्री उड़ान 3.0 के रोड शो का आयोजन कर रहे हैं जिसमें इस क्षेत्र में कार्यरत स्टार्टअप भाग लेंगे। एग्री उड़ान खाद्य एवं कृषि व्यवसाय को गति देता है, जिसका आयोजन ए आइडिया और एनएएआरएम द्वारा किया जाता है और यह कार्यक्रम निरीक्षण, उद्योग नेटवर्किंग और निवेशक के लिये खाद्य एवं कृषि व्यवसाय के स्टार्टअप पर केन्द्रित होता है। 

वर्ष 2015 में सीआईआईई, आईआईएम अहमदाबाद के साथ मिलकर भारत का पहला खाद्य एवं कृषि व्यवसाय उत्प्रेरक लॉन्च किया था, जिसमें 192 स्टार्टअप ने आवेदन किया। उनमें से 20 स्टार्टअप को संरक्षण प्रदान किया गया और 8 स्टार्टअप को क्षमता निर्माण से सहयोग दिया गया। इन 8 स्टार्टअप में से 3 स्टार्टअप को कुल 3 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली। इसके बाद, वर्ष 2017 में खाद्य एवं कृषि व्यवसाय उत्प्रेरक ‘‘एग्री उड़ान 2.0’’ के द्वितीय संस्करण को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से लॉन्च किया गया, जिसमें कैस्पियन इम्पैक्ट इनवेस्टमेन्ट्स, येस बैंक, मैरिको इनोवैशन फाउंडेशन, एनईएमएल, आदि की भागीदारी भी थी। इसमें 579 स्टार्टअप ने आवेदन किया, इनमें से 40 स्टार्टअप को संरक्षण प्रदान किया गया, 10 स्टार्टअप के समूह का चयन हुआ जिनमें से 3 स्टार्टअप को कुल 6.25 करोड़ रुपये की फंडिंग हुई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »