25 Apr 2024, 14:07:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Delhi

विहान नेटवर्क्स का वियतनाम के साथ समझौता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 12 2019 12:18AM | Updated Date: Jul 12 2019 12:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दूरंसचार उपकरण एवं समाधान प्रदाता विहान नेटवर्क्स लिमिटेड(वीएनएल) ने वियतनाम के वंचित क्षेत्रों में डिजिटल गांवों के निर्माण द्वारा ग्रामीण कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से वियतनाम के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में बताया किवीएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदित मेहरोत्रा और भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान्ह चाउ ने इस संबंध में हुये करार पर हस्ताक्षर किये हैं। वियतनाम के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के कंपनी के करेंदा स्थित केन्द्र का दौरा किया और ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल गांव बनाने के समाधान आदि के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया।
 
वियतनाम के टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंटल अफेयर्स के चेयरमैन आॅफ कमेटी ऑन साइंस एवं सांसद फान जुआन डुंग  फान ज़ुआन डुंग की अगुवाई में आये प्रतिनिधिमंडल ने वियतनाम के सुदूर एवं वंचित ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ाने में रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि मॉडल डिजिटल गांव करेन्दा में विकसित किए गए वीएनएल मॉडल के अनुरूप सौर ऊर्जा-आधारित सैल्युलर एवं ब्रॉडबैण्ड समाधान के ज़रिए ग्रामीण कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूरंसचार उपकरणों में सौर ऊर्जा के लिए वीएनएल के प्रयोग सराहनीय हैं।
 
इन्होंने भारत में ज़मीनी स्तर पर आईसीटी के आधुनिकीकरण के लिए संसाधनों का इस्तेमाल करने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। वियतनाम के गांवों की डिजिटल आवश्यकता भी भारत की तरह ही है, ऐसे में वीएनएल की विशेषज्ञता उनके डिजिटल सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वीएनएल दुनिया भर के गैर-कनेक्टेड क्षेत्रों को कनेक्टेड बनाने के दृष्टिकोण के साथ भूटान, म्यांमार, इंडोनेशिया एवं पेरू में भी इसी तरह की परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इन क्षेत्रों के मुश्किल पहाड़ी, दलदली इलाकों तथा मुख्य क्षेत्रों से कटे दूर दराज के इलाकों को शहरों जैसी कनेक्टिविटी से लाभान्वित करने के प्रयास जारी है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »