19 Apr 2024, 18:06:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Delhi

अचानक रौशनी कम होने से विमानों की आवाजाही प्रभावित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 23 2019 2:58PM | Updated Date: Jan 23 2019 2:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह अचानक रौशनी कम होने से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई। हवाई अड्डा परिचालक कंपनी डायल ने बताया कि आसमान में बादल थे, लेकिन दृश्यता पर्याप्त थी। सुबह आठ बजे के करीब अचानक रौशनी कम होनी शुरू हुई जिस कारण विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। उसने बताया कि सुबह 9.58 बजे से 10.45 के बीच दृश्यता काफी कम रहने से सात विमानों को उतरने के लिए जयपुर तथा लखनऊ भेजा गया जबकि कई विमानों के उड़ान भरने तथा उतरने में देरी हुई। 
 
मुंबई से दिल्ली आने वाली जेट एयरवेज की 9डब्ल्यू-333, देहरादून से आने वाली स्पाइसजेट की एसजी-2472, चेन्नई से आने वाली स्पाइसजेट की एसजी-104, मुंबई से आने वाली इंडिगो की 6ई-964 और कोलकाता से आने वाली स्पाइसजेट की एसजी-130 को जयपुर भेज दिया गया। कोलकाता से आने वाली एयर इंडिया की एआई-763 और इंडिगो की 6ई-5324 को लखनऊ भेज दिया गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »