29 Mar 2024, 15:17:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आज भी विराट के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स - इन दिग्‍गजों को छोड़ेंगे पीछे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 29 2018 10:47AM | Updated Date: Oct 29 2018 10:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। विराट कोहली लगभग हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही कोहली से लोगों की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। कोहली ने पुणे वनडे में फिर से शतक जमा दिया। यह उनका लगतार तीन वनडे में तीसरा शतक था। अब कोहली के निशाने पर लगातार चार शतकों का रिकॉर्ड है जो आज तक सिर्फ 1 बल्लेबाज अपने नाम कर पाया है।
 
संगकारा ने साल 2015 वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड बनाया था। उनके बाद कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है, लेकिन जिस तरह की फॉर्म में कोहली चल रहे हैं। उसे देखते हुए यह रिकॉर्ड टूट सकता है। वैसे इस रिकॉर्ड के अलावा भी 5 रिकॉर्ड हैं जो कोहली तोड़ने के लिए आमादा हैं। इसी कारण विराट कोहली से आज होने वाले मैच में भी काफी उम्मीदें हैं।  
 
- सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 34 वनडे खेलते हुए 9 शतक जमाए थे तब से यह रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। गांगुली और वॉर्नर 7-7 शतक लगाते हुए इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंचे हैं लेकिन कभी तोड़ नहीं पाए। इस तरह से कोहली के पास 20 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका जरूर है। 
 
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 100 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग 71 शतक और तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा 63 शतकों के साथ हैं। चौथे नंबर पर मौजूद कोहली 61 के पास मौका होगा कि वह मौजूदा सीरीज में 2 शतक लगाते हुए संगकारा के 63 शतकों को पीछे छोड़ दें और खुद नंबर 3 बन बैठें। 
 
- किसी एक देश में लगातार सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है। उन्होंने 2016-17 में यूएई में 5 शतक लगाए थे। ऐसे में अगर कोहली आखिरी दो मैचों में दो शतक लगाते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 
 
- वनडे क्रिकेट में अभी तक 13 बल्लेबाजों ने 10 हजार रन बनाए हैं और कोहली 10,183 रनों के साथ 12वें नंबर पर हैं। ऐसे में वह जल्दी ही 11वें नंबर पर काबिज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ना चाहेंगे। दिलशान के नाम 10,290 रन हैं।  
 
धोनी से आगे निकले विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं। धोनी ने पुणे में विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 107 रन की पारी खेली और धोनी से आगे निकल गए। धोनी के जहां 330 मैचों में 10150 रन हैं वहीं विराट के 214 मैचों में 10183 रन हो गए हैं। विराट अब वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट ने इस सीरीज के दूसरे मैच में 10000 वनडे रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की थी। भारतीय बल्लेबाजों में अब उनसे आगे राहुल द्रविड़ (10889), सौरभ गांगुली (11363) और सचिन तेंदुलकर (18426) हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »