28 Mar 2024, 23:11:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन के शतक से इंडिया सी बनी देवधर ट्रॉफी की चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 28 2018 10:48AM | Updated Date: Oct 28 2018 10:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 144) और विकेटकीपर ईशान किशन (114) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से इंडिया सी ने इंडिया बी को शनिवार को 29 रन से हराकर देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
 
इंडिया सी ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए फाइनल में सात विकेट पर 352 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इंडिया बी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार 148 रन बनाए, लेकिन टीम 46.1 ओवर में 323 रन पर सिमट कर लक्ष्य से दूर रहा गई। इंडिया सी के ओपनरों ने 30.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस आधार दे दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते इंडिया बी के गेंदबाजों की तबियत से धुनाई की। रहाणे ने 156 गेंदों पर नाबाद 144 रन में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने पूरे 50 ओवर तक अपनी टीम की पारी को अपने कंधों पर संभाले रखा। रहाणे ने लिस्ट ए का अपना 10वां शतक बनाया और अपनी पारी के मिए मैन आॅफ द मैच भी बने। 
 
20 वर्षीय किशन ने भी अपने कप्तान के साथ कदमताल करते हुए मात्र 87 गेंदों पर 114 रन में 11 चौके और छह छक्के उड़ाए। किशन अपना तीसरा शतक बनाने के बाद  टीम के 210 के स्कोर पर आउट हुए। शुभमन गिल ने 33 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 26 और सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में एक चौका और चार छक्के उड़ाते हुए 39 रन ठोके। इंडिया बी की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 3, दीपक चाहर ने 2 और मयंक मारकंडे ने 2 विकेट लिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »