20 Apr 2024, 14:38:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-विंडीज दूसरा वनडे : होप ने उम्मीदों पर फेरा पानी - आखिरी गेंद पर चौका जड़ मैच किया टाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 25 2018 11:15AM | Updated Date: Oct 25 2018 11:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम में खेला गया भारत और विंडीज के बीच रोमांचक वनडे मुकाबला टाई रहा। मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 157 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट पर 321 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम भी 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 321 रन बनाए। उस आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन चाहिए था, लेकिन शाई होप ने उमेश यादव की गेंद पर चौका जड़ते हुए मैच टाई करा दिया।
 
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज कायरन पॉवेल (18) मोहम्मद शमी की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। उन्होंने 20 गेंदों में 3 चौके लगाए। यह विकेट 36 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। विंडीज के स्कोर में अभी 28 रन और जुड़े थे कि चंद्रपॉल हेमराज (32) कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए मार्लोन सैमुअल्स ने कुलदीप को चौका लगाकर तूफानी अंदाज में खाता खोला, लेकिन सिर्फ 13 रन ही बना सके। उन्हें भी कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। यह विकेट 78 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। 
 
होप-हेटमेयर ने की तूफानी साझेदारी
इसके बाद चौथे विकेट के लिए शाई होप और शिमरॉन हेटमेयर (94) की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में 143 रनों की साझेदारी करते हुए वेस्ट इंडीज की उम्मीदों को जिंदा कर दिया। पारी के 32वें ओवर में चहल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हेटमेयर को कोहली के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। उनकी तूफानी पारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 64 गेदों में 4 चौके और 7 छक्के उड़ाते हुए 94 रन बनाए। 5वां विकेट विंडीज का जल्दी गिर गया। नए बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को कुलदीप ने रोहित के हाथों कैच कराया। छठे विकेट के लिए कप्तान जेसन होल्डर और साई होप के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। विंडीज को जीत के लिए 16 गेंदों में 22 रनों की जरूरत थी, तभी होप के साथ हुई गफलत की वजह से वह रन आउट हो गए। उन्होंने 23 गेंदों में 12 रन बनाए। 
 
विराट और रायुडू ने जोड़े 139 रन 
इसके बाद मैदान पर उतरे अंबाती रायुडू और कप्तान विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। रायुडू शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, तभी वह एश्ले नर्स की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। वह 73 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। लय में दिख रहे रायुडू नर्स की धीमी गेंद पर चूक गए और स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए। रायुडू का विकेट जब गिरा, तब तब भारत स्कोरबोर्ड पर 179 रन टांग चुका था। हालांकि, इससे पहल शतक जड़ने वाले विराट कोहली भाग्यशाली भी रहे। 44 के निजी स्कोर पर मिडआॅफ पर कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसके अलावा उनकी पूरी पारी बेदाग रही। 
 
रोहित-शिखर, धोनी, पंत जल्दी आउट
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर रोहित शर्मा 4 रन बनाकर केमॉर रोच की गेंद पर शिमरॉन हेटमेयर के हाथों बैकवर्ड पॉइंट पर कैच आउट हुए। टीम इंडिया को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा। वह 30 गेदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। धोनी (20) को पदार्पण कर रहे ओबेड मैक्कॉय ने बोल्ड कर भारत को 222 के कुल स्कोर पर चौथा झटका दिया। यहां से कोहली ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा, दूसरे छोर पर ऋषभ पंत (17) 248 के कुल स्कोर पर सैमुअल्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »