19 Apr 2024, 16:26:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट-रोहित के विराट शतक से जीता भारत - वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 8 विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 22 2018 12:54PM | Updated Date: Oct 22 2018 12:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुवाहाटी। गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज से मिले 323 रनों के कठिन लक्ष्य को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (152) और विराट कोहली (140) के शतकों की बदौलत आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 8 छक्के लगाए। इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। दूसरे ही ओवर में वैस्टइंडीज की तरफ से डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज ओशेन थॉम्स ने धवन को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहला झटका दे दिया था। थॉमस मैच दौरान 149 की स्पीड से गेंदें फेंक रहे थे। इसी दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्रीज पर आकर थॉमस की लाइन-लैंथ बिगाड़ दी। कोहली ने एक के बाद एक थॉमस के गेंदों पर चौके लगाए। कोहली ने मात्र 35 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की।
 
आक्रामक मूड में थे कोहली
कोहली एक तरफ जहां आक्रमक होकर खेल रहे थे वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा धीरे-धीरे अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे। लेकिन टीम इंडिया ने जैसे ही अपना स्कोर 100 से पार किया। रोहित ने देवेंद्र बिशू की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपना इरादा जाहिर कर दिया। रोहित ने इससे अगले ही ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, विराट कोहली ने इसके बाद भी अपनी तूफानी पारी जारी रखी। उन्होंने 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उधर, रोहित ने भी अपना 20वां शतक लगाया, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद विराट कोहली धैर्य खो बैठे और बिशू की गेंद को मारने के चक्कर में विकेटकीपर शाई होप से स्टंम्प आऊट हो गए। कोहली ने 107 गेंदों में 21 चौके और दो छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। इसके बाद रोहित ने अंबाती रायडू (22) के साथ मिलकर भारत को आठ विकेट से जीत दिला दी।
 
हिटमायार की शतकीय पारी
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भी फॉर्म में चल रहे हिटमायर को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दी। इसका परिणाम यह निकला कि हिटमायर ने बड़ी-बड़ी हिट लगाकर मात्र 74 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अपना सैकड़ा पूरा कर लिया। उन्होंने अपना शतक भी शमी की गेंद पर छक्का मारकर पूरा किया। लेकिन शतक बनाते ही वह अपना धैर्य खो बैठे। भारतीय स्पिनर को लैग के ऊपर से छक्का मारने के चक्कर में वह पंत को कैच थमा बैठे। हिटमायर ने 78 गेंदों में 106 रन बनाए।
 
रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ा
रोहित ने वनडे में छठी बार150 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। रोहित ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया है।  सचिन ने 5 बार 150 रनों से ज्यादा का स्कोर किया।
 
विंडीज के खिलाफ बेस्ट स्कोर
वनडे में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी इसी पारी की बदौलत विंडीज के खिलाफ बेस्ट स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी आ गए हैं। रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है। विंडीज के खिलाफ सचिन का बेस्ट स्कोर 141 रनों का रहा। सबसे पहले नंबर वीरेंद्र सहवाग का आता है, जिन्होंने विंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेल खेली थी।
 
दूसरी पारी में टीम के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप 
अपनी तूफानी शतकीय पारियों की बदौलत रोहित और विराट ने वनडे क्रिकेट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड भी बना डाला है। बता दें कि इस मैच में दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले ये रिकॉर्ड कोहली और गंभीर के नाम था। साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोहली और गंभीर ने 224 रनों की साझेदारी की थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »