23 Apr 2024, 12:50:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

#MeToo : श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 11 2018 2:11PM | Updated Date: Oct 11 2018 2:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर को लेकर किए गए खुलासों के बाद से देश भर में 'MeToo' मूवमेंट पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। कई बड़ी हस्तियों के लगातार नाम सामने आ रहे हैं और इससे खेल जगत भी अछूता नहीं है। एक तरफ जहां फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगातार चार महिलाओं ने बलात्कार व यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं अब क्रिकेट जगत से भी एक नाम सामने आया है। एक भारतीय एयर होस्टेस ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विश्व विजेता कप्तान और फिलहाल श्रीलंका सरकार में मंत्री अर्जुन रणतुंगा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
 
इस एयरहोस्टेस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि 1996 विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम के कप्तान व श्रीलंका के पेट्रोलियम रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर अर्जुन रणतुंगा ने अपने एक भारत दौरे के समय उन्हें कमर से पकड़ा था। इस महिला के मुताबिक वो रणतुंगा के पैर पर अपना पैर मारते हुए चिल्लाईं और भागकर होटल रिसेप्शन पर गईं लेकिन होटल के रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि, 'ये आपका निजी मामला है' और उनकी मदद की गुजारिश को नजरअंदाज कर दिया।
 
इस महिला ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मेरी एक दोस्त ने जूहू मुंबई के सेंटॉर होटल की एलीवेटर में भारतीय व श्रीलंकाई क्रिकेटरों को देखा और उनसे मिलकर ऑटोग्राफ लेने का फैसला लिया। मुझे उसकी सुरक्षा की चिंता थी इसलिए मैं उसके साथ गई। हमे ड्रिंक्स ऑफर की गईं लेकिन मैंने मना कर दिया और अपनी पानी की बोतल से संतुष्ट थी। वो 7 थे और हम 2, उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर लिया था। मैं असहज हो रही थी और मैंने अपनी दोस्त से अपने कमरे में लौटने के लिए कहा।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »