20 Apr 2024, 08:40:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंग्लैंड में चला कोहली का बल्ला - टेस्‍ट में ठोका अपना 22वां शतक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 3 2018 10:24AM | Updated Date: Aug 3 2018 10:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्मिंघम। इंग्लैंड की धरती पर असफलताओं के दौर को खत्म करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार अपना क्रिकेट करियर का 22वां शतक जड़ दिया। कोहली जब बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम इंडिया का स्कोर 54 रन पर दो विकेट था।  कोहली के 149 रनों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए। वह इंग्लैंड के 287 के स्कोर से 13 रन पीछे रह गया।
 
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक का विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं। उन्हें अश्विन ने बोल्ड किया। इंग्लैंड की कुल बढ़त 22 रनों की हो गई है। सैम करन और बेन स्टोक्स की धारदार गेंदबाजी से संकट में घिरा भारत कप्तान विराट कोहली के जुझारू शतक की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन जोरदार वापसी करने में सफल रहा। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे करन (74 रन पर चार विकेट) और स्टोक्स (73 रन पर दो विकेट) ने एक समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन कर दिया था लेकिन कोहली ने 225 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के से 149 रन की पारी खेलकर टीम को 274 रन पर पहुंचा दिया। 
 
कोहली ने कम से कम तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए इशांत शर्मा (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 35 और उमेश यादव (नाबाद 01) के साथ 10वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड की बढ़त को सिर्फ 13 रन तक सीमित किया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन (41 रन पर दो विकेट) और आदिल राशिद (31 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर नौ रन किया। 
 
इससे पहले मुरली विजय (20) और शिखर धवन (26) की जोड़ी ने भारत को सतर्क शुरूआत दिलाई। दोनों ने एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड की तेज गेंदबाजी जोड़ी को लगभग एक घंटे तक सफलता से महरूम रखा। इंग्लैंड ने शुरू में ही एक डीआरएस गंवा दिया जब एंडरसन ने विजय के खिलाफ विश्वसनीय अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। विजय और धवन के सिर्फ 70 गेंद में 50 रन पूरे किए जिसके बाद करन ने मेजबान टीम को वापसी दिलाई। 
 
करन के गेंद हाथ में थामते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम परेशानी में आ गया। करन ने सबसे पहले विजय को 14वें ओवर में पगबाधा किया। अंपायर अलीम दार ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया। तीन गेंद बाद लोकेश राहुल करन (04) की गेंद को विकेटों पर खेल गए। 
 
करन ने अगले ओवर में धवन को स्लिप में कैच कराया जिससे भारत का स्कोर बिना विकेट के 50 रन से तीन विकेट पर 59 रन हो गया। तीन गेंद बाद एंडरसन की गेंद ने भी कोहली के बल्ले का किनारा लिया लेकिन जोस बटलर स्लिप में मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। भारतीय कप्तान ने इस समय खाता भी नहीं खोला था। दूसरे सत्र में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। कोहली ने दूसरे सत्र में स्टोक्स के पहले ही ओवर में दो चौके जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में रहाणे के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। 
 
इंग्लैंड ने डीआरएस नहीं लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि अगर मेजबान टीम रैफरल लेती को रहाणे आउट होते। रहाणे हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने स्टोक्स पर चौके के साथ 28वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर स्लिप में कीटोन जेनिंग्स को आसान कैच दे बैठे। 
 
स्टोक्स ने अगले ओवर में दिनेश कार्तिक (00) को बोल्ड करके भारत का स्कोर 100 रन पर पांच विकेट किया। कार्तिक स्टोक्स का 100वां टेस्ट शिकार बने। वह 2500 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले इंग्लैंड के पांचवें खिलाड़ी हैं। 
 
इसी ओवर में अंपायर ने हार्दिक पंड्या को भी पगबाधा दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। कोहली अगले ओवर में एंडरसन की अंतिम गेंद पर भाग्यशाली रहे जब स्लिप में मलान ने उनका आसान कैच टपका दिया। भारतीय कप्तान इस समय 21 रन बनाकर खेल रहे थे। स्टोक्स के अगले ओवर की पहली गेंद पर पंड्या को भी जीवनदान मिला और इस बार स्लिप में एलिस्टर कुक ने उनका कैच टपकाया। उन्होंने इस समय खाता भी नहीं खोला था।
 
कोहली की 149 रनों की पारी 
किसी भारतीय कप्तान द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैनचेस्टर में 179 रनों की पारी खेली थी वहीं मंसूर अली खान पटौदी ने 1967 के इंग्लैंड दौरे पर लीड्स में 148 रनों की पारी खेली थी। 
 
कोहली ने कप्तान के रूप में खेली दूसरी बड़ी पारी
कोहली की 149 रनों की पारी किसी भारतीय कप्तान द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मैनचेस्टर में 179 रनों की पारी खेली थी वहीं मंसूर अली खान पटौदी ने 1967 के इंग्लैंड दौरे पर लीड्स में 148 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड दौरे को कोहली के लिए निजी रूप से काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था। पिछली बार जब भारतीय टीम ने 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था तब कोहली का बल्ला रनों के लिए तरस गया था। पांच मैचों की सीरीज में कोहली 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे। 
 
कुक नौवीं बार बने अश्विन का शिकार
रविचंद्रन अश्विन (पांच रन पर एक विकेट) ने एलिस्टर कुक (00) को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में नौवीं बार उनका विकेट हासिल किया। कीटोन जेनिंग्स पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड को कुल 22 रन की बढ़त हासिल है।
 
कुरैन ने लिया लोकेश राहुल का विकेट
कुरैन की सबसे यादगार विकेट भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की रही। राहुल अपनी पारी की पहली गेंद पर चौका लगाकर शानदार शुरुआत की कोशिश कर ही रहे थे कि अगले ही गेंद पर उनकी गिल्लियां हवा में उड़ती नजर आई। कुरैन की बेहतरीन इनस्विंगर को राहुल समझ ही नहीं सके और बोल्ड हो गए।

चार विकेट लेने वाला युवा खिलाड़ी बने सैम कुरैन
कुरैन ने भारत पारी के टी सेशन तक चार विकेट झटक लिए थे। ऐसा कर उन्होंने इंगलैंड की ओर से चार विकेट झटकने वाले सबसे युवा प्लेयर भी बन गए। इस समय कुरैन की उम्र 20 साल 60 दिन है। ऐसा कर उन्होंने बिल वास (20 साल, 179 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। बिल ने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आॅफ स्पेन के मैदान पर 79 रन देकर यह रिकॉर्ड बनाया था। बता दें कि सैम कुरैन का यह तीसरा टैस्ट है। इससे पहले दो टैस्ट खेलकर वह पांच विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 42 मैच खेलकर वह 119 विकेट निकाल चुके हैं। इनमें छह बार पांच विकेट का हॉल भी है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »