29 Mar 2024, 04:26:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहला टेस्‍ट : अश्विन की घातक गेंदबाजी - इंग्लैंड 9 विकेट पर 285

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2018 10:41AM | Updated Date: Aug 2 2018 10:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्मिंघम। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 285 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा। इंग्लैंड की टीम एक समय कप्तान जो रूट (80) और जॉनी बेयरस्टॉ (70) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट की 104 रन की साझेदारी से मजबूत स्थिति में थी, लेकिन भारत अपने गेंदबाजों की बदौलत जोरदार वापसी करने में सफल रहा। रूट ने सलामी बल्लेबाज केटन जेनिंग्स (42) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। 
 
दिन का खेल खत्म होने पर सैम कुरेन 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जेम्स एंडरसन ने अभी खाता नहीं खोला है। इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 216 रन बनाकर बहुत अच्छी स्थिति में थी, लेकिन अश्विन (60 रन पर चार विकेट) ने इसके बाद नियमित अंतराल पर भारत को सफलताएं दिलाई। शमी ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 
 
अश्विन ने दिलाया टीम इंडिया को ब्रेक-इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद सुबह के सत्र में उसे एकमात्र झटका रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 9वें ओवर में एलिस्टर कुक (13) को बोल्ड करके दिया। मिडिल स्टंप पर पिच होने के बाद बाहर की ओर मूव होती गेंद ने कुक का आॅफ स्टंप उखाड़ा। अश्विन ने कप्तान को निराश नहीं करते हुए अपने दूसरे ओवर में ही भारत को सफलता दिला दी। इस आॅफ स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार कुक को आउट किया। 
 
जेनिंग्स को जीवनदान-जेनिंग्स जब 9 रन बनाकर खेल रहे थे तब इशांत की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया, लेकिन स्लिप में उप कप्तान अजिंक्य रहाणे मैच लपकने में नाकाम रहे। शमी दूसरे बदलाव के तौर पर गेंदबाजी के लिए आए।  इंग्लैंड के 50 रन 16वें ओवर में पूरे हुए। भारत ने दूसरे सत्र में प्रभावी शुरूआत की, लेकिन जेनिंग्स और रूट ने सात ओवर तक मेहमान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। कोहली ने 36वें ओवर में गेंद शमी को थमाई। 
 
वह ओवर की शुरूआत करते इससे पहले की एक कबूतर पिच से समीप आ गया, जिसे जेनिंग्स ने पिच से दूर किया, लेकिन वह उड़ा नहीं। इस घटना ने संभवत: जेनिंग्स की एकाग्रता तोड़ी और वह शमी की अंदर आती अगली गेंद को विकेटों पर खेल गए। 
शमी ने इसके बाद तेजी से अंदर आती गेंद पर डेविड मलान (8) को पगबाधा करके इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 112 रन किया। मलान ने डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन फैसला भारत के पक्ष में गया। कप्तान रूट इस बीच अश्विन की गेंद पर 39 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया, लेकिन पहली स्लिप में खड़े रहाणे इसे लपकने में नाकाम रहे 
 
रूट का भारत के खिलाफ 12वां पचासा 
रूट ने इशांत की गेंद पर एक रन के साथ 107 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में रूट का 12वां अर्धशतक है। रूट को इसके बाद बेयरस्टॉ के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। बेयरस्टॉ ने अश्विन पर चौके के साथ 49वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। चाय के विश्राम के बाद बेयरस्टॉ ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की। बटलर ने शमी पर चौका जड़ा जबकि रूट ने पंड्या पर लगातार दो चौके मारे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »