28 Mar 2024, 17:55:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एशिया कप : बांग्लादेश ने भारतीय महिला टीम को 7 विकेट हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 7 2018 10:22AM | Updated Date: Jun 7 2018 10:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कुआलालंपुर। छह बार के चैंपियन भारत को महिला एशिया कप ट्वंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को बांग्लादेश के हाथों रोमांचक मुकाबले में दो गेंद शेष रहते सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तीन मैचों में यह पहली हार है। भारत ने इससे पहले मलेशिया और थाईलैंड को एकतरफा अंदाज में हराया था। लेकिन बांग्लादेश ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के विजय रथ को रोक दिया। भारतीय महिला टीम ने सात विकेट पर 141 रन बनाए जबकि बांग्लादेश ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया।
 
भारतीय पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 28 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 32, पूजा वस्त्रकर ने 20 गेंदों में 20 रन, मिताली राज ने 12 गेंदों में 15 रन और मोना मेशराम ने 12 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रूमाना अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 21 रन पर तीन विकेट लिये। भारत की तीन बल्लेबाज रनआउट हुईं।  
 
बांग्लादेश को जीत दिलाने में फरजाना हक का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने 46 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाये। रूमाना अहमद ने 34 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन और शमीमा सुल्ताना ने 23 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 33 रन बनाए। पूजा वस्त्रकर ने 21 रन पर एक विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 26 रन पर एक विकेट और पूनम यादव ने 21 रन पर एक विकेट लिया।
रूमाना अहमद को उनके आॅलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
 
रूमाना ने तीन विकेट लेने के बाद नाबाद 42 रन भी बनाए। दिन के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 23 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने चार विकेट पर 136 रन बनाने के बाद श्रीलंकाई पारी को नौ विकेट पर 113 रन पर रोक दिया। एक अन्य मैच में थाईलैंड ने मलेशिया को नौ विकेट से पीटा। मलेशियाई टीम को आठ विकेट पर 36 रन पर रोकने के बाद थाईलैंड ने नौ ओवर में ही एक विकेट पर 37 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »