28 Mar 2024, 16:11:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

17 साल से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO रहे जेम्स सदरलैंड ने छोड़ा अपना पद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 6 2018 4:23PM | Updated Date: Jun 6 2018 4:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबोर्न। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके साथ ही उनके 17 साल के कार्यकाल का समापन हो गया है। आॅस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स टेस्ट में बॉल टेम्परिंग मामले के बाद क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया से हटने वाले लोगों की बढ़ती कतार में सदरलैंड भी शामिल हो गये हैं। सदरलैंड 2001 से सीए के मुख्य कार्यकारी थे जिसमें आस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने उछाल भी देखा और गिरावट भी देखी। 
 
इसमें सबसे ज्यादा सनसनीखेज मामला दक्षिण अफ्रीका का दौरा रहा जहां आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को काफी शर्मसार होना पड़ा। इस प्रकरण के चलते कप्तान स्टीवन स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर, कैमरन बेनक्राफ्ट और कोच डैरेन लेहमैन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।  
 
सदरलैंड के कार्यकाल में 2011 में बिग बैश लीग की शुरूआत हुई, 2015 में डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट शुरू हुआ और 2013 के बाद से अब तक प्रसारण अधिकारों के सौदों में वृद्धि देखने को आई। सदरलैंड के कार्यकाल में सीए के छह अध्यक्ष रहे जिनके साथ उन्होंने काम किया इनमें मौजूदा अध्यक्ष डेविड पीवर, डेनिस रोजर, बॉब मेरीमैन, क्रेग ओ कोनोर, जैक क्लार्क और वाली एडवर्ड शामिल हैं।
 
सदरलैंड ने जिस दिन अपने पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी उसी दिन पीवर ने इस बात की पुष्टि की थी कि सीए बोर्ड उन्हें तीन साल और अपने कार्यकाल में देखना चाहता है। लेकिन सदरलैंड ने अपने बयान में कहा - मैं मुख्य कार्यकारी पद से हट रहा हूं। मैं चाहता हूं कि बोर्ड एक पूरी प्रक्रिया के तहत मेरे उत्तराधिकारी का चुनाव करे और साथ ही मैं नये सीईओ को अपना कार्य समझने के लिये समय दे सकूं। सीए के साथ लगभग 20 साल गुजारने के बाद मुझे लगता है कि अब मुझे अपने परिवार को समय देना चाहिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »