29 Mar 2024, 11:43:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एबी डीविलियर्स ने लिया क्रिकेट से संन्‍यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2018 11:53AM | Updated Date: May 24 2018 1:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 14 साल के करियर में अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में लोहा मनवाने वाले दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है। उनको कोई सुपरमैन कहता है, तो कोई रॉकस्टार तो कोई उन्हें अवॉर्ड मशीन के नाम से बुलाता है। 
 
साल 2004 में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू करने वाले एबी डीविलियर्स एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और दुनिया की किसी भी टीम की गेंदबाजी क्रम का लाइलेंथ बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं। डीविलियर्स के नाम वन-डे क्रिकेट का सबसे तेज शतक और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए वन-डे मैच में सिर्फ 31 गेंदों में वन-डे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। इस मैच में उन्होंने 59 गेंदों में 149 रन की पारी खेली थी।
 
डीविलियर्स को बेजोड़ प्रदर्शन के लिए तीन बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर के रूप चुना जा चुका है। आईसीसी ने साल 2010, 2014 और 2015 में उन्हें आईसीसी वन-डे प्लेयर आॅफ द ईयर चुना था। उनके नाम 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, इसके अलावा उन्होंने 121 चौके भी लगाए हैं। 2007 से 2015 के बीच 3 वर्ल्ड कप में खेले गए 23 मैचों में डीविलियर्स ने 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 162 रन है।
 
डीविलियर्स ने अपने वन-डे करियर में कुल 25 शतक लगाए हैं और उन्होंने सभी शतक 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। 228 वन-डे में डीविलियर्स ने 9577 रन बनाए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। वन-डे में उनका उच्चतम स्कोर 176 और टेस्ट मैच में नाबाद 278 रन है।
 
डीविलियर्स धाकड़ बल्लेबाज होने के साथ एक सिंगर और म्यूजिशियन भी हैं। साल 2010 में उनका एक म्यूजिक एल्बम भी आ चुका है। डीविलियर्स का एक बैंड भी है, जिसके लिए वह गीत लिखने के साथ-साथ गाते भी हैं। इसके अलावा वो बहुत अच्छा गिटार भी बजा लेते हैं। वह केवल बल्लेबाजी नहीं हैं बल्कि वह एक बेहतरीन फील्डर और विकेटकीपर भी हैं। वह मार्क बाउचर के बाद टीम के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर रह चुके हैं। हालांकि इस समय वह टीम के लिए विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन फील्डर के तौर पर भी उन्होंने खुद को साबित किया है।
 
बता दें कि डीविलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर में 114 टेस्ट, 228 वन-डे और 78 टी-20 मैच खेले हैं। 114 टेस्ट में उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक के साथ 8765 रन बनाए हैं जबकि 228 वन-डे में उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतकों के साथ 9577 रन बनाए हैं। वहीं, टी-20 में उनके नाम 1672 रन दर्ज हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »