28 Mar 2024, 23:34:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL : डु प्लेसिस से हारी हैदराबाद, 7वीं बार फाइनल में पहुंची सीएसके

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2018 12:24PM | Updated Date: May 23 2018 12:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। आईपीएल के पहले क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सनराइजर्स ने सुपर किंग्स को 140 रन का टारगेट दिया था। चेन्नई ने मैच के अंतिम पलों में फाफ डु प्लेसिस (67*) की उम्दा पारी की बदौलत इस मैच में 5 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली। डु प्लेसिस ने 42 गेंद की अपनी इस पारी 5 चौके और 4 छक्के जमाए। इस उम्दा पारी के लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया। 
 
डु प्लेसिस पारी की शुरूआत से लेकर अंत तर एक छोर पर बने रहे और आखिरकार विजयी छक्का जड़कर किंग्स के अंदाज में अपनी टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई। आईपीएल के इतिहास में यह 7वां मौका है, जब चैन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची है। 
इससे पहले 140 रन के आसान से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की  शुरूआत खराब रही। शेन वाटसन (0) अपना खाता भी नहीं खोल पाए कि भुवनेश्वर की बॉल पर वह विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच देकर पविलियन लौट गए।
 
यहां से सुरेश रैना ने अपनी टीम की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जब टीम का स्कोर 24 पहुंचा रैना भी पैविलियन लौट गए। यहां सिद्धार्थ कौल ने सुपर किंग्स को एक के बाद एक लगातार 2 झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। पहले कौल ने रैना (22) को बोल्ड किया फिर अगली ही बॉल पर रायुडू (0) को बोल्ड कर हैरान कर दिया।
 
इन 2 झटकों ने हैदराबाद के खेमे में नई ऊर्जा भर दी।  धोनी और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने मिलकर 15 रन जोड़े और यहां पर विलियमसन ने राशिद खान के हाथ में बॉल दे दी। राशिद ने धोनी (9) को बोल्ड कर हैरत में डाल दिया। राशिद की यह बॉल गुगली थी और धोनी इस इस बॉल को कतई नहीं समझ पाए। इसके बाद राशिद ने ड्वेन ब्रावो (7) को मैच में अपना दूसरा शिकार बनाया। 
 
57 के स्कोर पर सीएसके की आधी टीम पविलियन में थी। इसके बाद संदीप ने क्रीज पर आए रविंद्र जडेजा (3) को अपनी ही बॉल पर कॉट एंड बोल आउट कर पविलियन भेजा। यह 62 के स्कोर पर सीएसके को छठा झटका था। अभी स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 92 रन ही जुड़े थे, लेकिन सीएसके  ने यहां दीपक चाहर (10) के रूप में अपना 7वां विकेट गंवा दिया। 113 के स्कोर पर हरभजन सिंह (1) रन आउट हो गए।  
 
हरभजन के बाद 9वें विकेट के लिए क्रीज पर आए शार्दुल ठाकुर (15*) ने उनका शानदार साथ निभाया और 5 बॉल की अपनी पारी में तीन चौके जड़कर 15 रन बनाए और दूसरे छोर पर डु प्लेसिस के लिए राह आसान कर दी। अंत में जब चैन्नै को जीत के लिए 6 बॉल में 6 रन की दरकार थी, डुप्लेसिस ने अंतिम ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़कर मैच सीएसके के नाम कर दिया।
 
इससे पहले चैन्नई ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बैटिंग का न्योता दिया था। सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। कार्लोस ब्राथवेट ने पारी के अंतिम पलों में 29 बॉल में 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर हैदराबाद को इस स्कोर पर पहुंचाया। ब्राथवेट ने इस शानदार पारी में 4 छक्के और 1 चौका जड़ा। 
 
मैच की शुरूआत में सुपर किंग्स को उसके तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ड्रीम स्टार्ट दिया। उन्होंने मैच की पहली ही बॉल पर शिखर धवन (0) को बोल्ड कर पविलियन भेज दिया। इसके बाद ओवर की अंतिम तीन बॉल पर कप्तान केन विलियमसन ने लगातार 3 चौके जड़कर अपनी टीम को मैच में तुरंत वापस लाने का शानदार प्रयास तो किया, लेकिन निरंतर अंतराल पर सुपर किंग्स के बोलर सनराइजर्स को झटके देते रहे और उसे दबाव से उबरने का मौका ही नहीं दिया। 
 
पारी के चौथे ओवर में लुंगी गिडी ने श्रीवत्स गोस्वामी (12) को अपनी ही बॉल पर कैच कर पविलियन भेज दिया। इससे पहले श्रीवत्स को एक मौका तब मिला था, जब धोनी उन्हें रनआउट करने से चूक गए। लेकिन श्रीवत्स इस मौके का फायदा ज्यादा देर तक नहीं उठा पाए। तीन बॉल बाद ही शानदार लय में दिख रहे कप्तान केन विलियसमन (24) को शार्दुल ठाकुर ने धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया। विलियसमन 15 बॉल की अपनी पारी में 4 चौके जड़कर हैदराबादी पारी को ट्रैक पर लाते दिख रहे थे। विलियसमन आउट हुए, तो शाकिब अल हसन भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और 50 के स्कोर पर वह ड्वेन ब्रावो का शिकार बन गए। 12 रन बनाकर शाकिब भी धोनी को कैच दे गए। 
 
अब सनराइजर्स को मनीष पांडे और यूसुफ पठान की जोड़ी से उम्मीद थी, लेकिन 8 रन बनाकर पांडे रविंद्र जडेजा की बॉल पर उन्हें कैच दे गए। 69 के स्कोर पर यह सनराइजर्स को 5वां झटका था। मनीष पांडे इस टूर्नामेंट में पांडे फ्लॉप ही साबित हुए हैं और उन्होंने इस बार सिर्फ 3 बार ही अपना स्कोर फिफ्टी के पार पहुंचाया है। यूसुफ पठान (24) अभी सनराइजर्स की पारी में कुछ जान फूंक ही रहे थे कि उनके एक शॉट को ड्वेन ब्रावो ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया। यह 88 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को छठा झटका था। 
 
यहां से कार्लोस ब्राथवेट का साथ निभाने भुवनेश्वर कुमार आए। जब भुवी क्रीज पर आए, तब पारी में 5 ओवर बाकी थे और हैदराबाद का स्कोर अभी 100 भी नहीं हुआ था। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ से पारी के अंत तक खेलने का प्लान बनाया। भुवी ने 11 बॉल में भले ही 7 रन जोड़े, लेकिन ब्राथवेट के साथ वह अंत तक खड़े रहे। दूसरे छोर से ब्राथवेट ने बाउंड्री निकालना शुरू कर दिया। ब्राथवेट ने 29 बॉल की अपनी पारी में 4 छक्के और 1 चौका जड़कर नाबाद 43 रन बनाए और हैदराबाद का स्कोर 139 तक पहुंचा दिया। भुवी पारी की अंतिम बॉल पर रन चुराने के प्रयास में धोनी के हाथों रन आउट हुए।
 
ड्वेन ब्रावो ने पकड़ा 129 किमी की स्पीड से आया कैच- वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए पहले क्वालिफायर मैच के 15 ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर युसुफ पठान ने सीधा शाट लगाया, जिसे ब्रावो ने फॉलोथ्रू में शानदार तरीके से पकड़ लिया। उधर, कमेंटेटर बताया- ब्रावो ने करीब 129 की स्पीड से आई कैच पकड़ी।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »