19 Apr 2024, 06:31:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट के ये युवा खिलाड़ी कर सकते हैं देश का नाम रोशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2018 12:04PM | Updated Date: May 23 2018 12:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईपीएल 2018 अब अंतिम पड़ाव पर है। अब इस बात पर चर्चा हो रही है कि इस आईपीएल से भारतीय क्रिकेट को क्या मिल सकता है। इतना तो तय है कि इस आईपीएल में कुछ ऐसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले हैं जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य हो सकते हैं। इसमें टॉप पर हैं ऋषभ पंत, उम्र 20 वर्ष।
 
अब जरा इनके रिकॉर्ड को देखें। आईपीएल की 14 पारियों में सर्वाधिक 684 रन बनाए। यही नहीं, पूरे आईपीएल में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी पंत के ही नाम हैं। उन्‍होंने आईपीएल 2018 में 37 छक्के मारे हैं। उनके रूप में एक ऐसा खिलाड़ी उभरा है, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट काफी आशावान होगा।
 
कई बल्लेबाज बन सकते हैं भारत का भविष्य 
धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट ऐसे क्रिकेटर की तलाश में है जो उनकी कमी पूरी कर सके। एक अन्‍य बल्‍लेबाज, जिसने अपने खेल से लोगों का ध्यान खींचा, वे है श्रेयस अय्यर। 23 साल के श्रेयस अय्यर ने 411 रन बनाए। मगर आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्‍स की कप्तानी का भार श्रेयस अय्यर के नाजुक कंधों पर डाल दिया गया। इसका दबाब शायद उनके बल्लेबाजी पर भी पड़ा। तीसरा युवा जिसने प्रभावित किया वह हैं संजू सैमसन।
 
23 साल के सैमसन विकेटकीपर भी हैं। उन्‍होंने 391 रन बनाए, इसमें 92 रन की एक शानदार पारी भी शामिल थी। इसी तरह मुंबई से खेलने वाले ईशान किशन, जो घरेलू क्रिकेट में झारखंड से खेलते हैं, ने 275 रन बनाए। वह भी 140 के स्ट्राइक रेट से। ईशान किशन अभी केवल 19 साल के हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने आईपीएल के स्टारडम को संभाल लिया तो भारत का भविष्य बन सकते हैं।
 
लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन शानदार
याद दिला दूं, कई साल पहले, एक और युवा, दिल्‍ली के उन्मुक्त चंद बड़ी तेजी से आईपीएल में उभरे थे, मगर उसी तेजी से खो गया। बंगलुरू की टीम से खेलने वाले सरफराज से भी काफी उम्मीदें थीं मगर ये आईपीएल उनके लिए अच्छा नहीं रहा। कुछ ऐसा ही आईपीएल रहा पवन नेगी का, एक आईपीएल में करोड़ों रुपये में बिकने वाले इस खिलाड़ी ने तहलका तो मचाया था मगर फिर वो फॉर्म देखने को नहीं मिला। अब एक ऐसे खिलाड़ी का जिक्र करते हैं जिसे युवा तो नहीं कह सकते, मगर उसने यह साबित कर दिया कि वह विराट कोहली की तरह तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है। जी हां, लोकेश राहुल की बात कर रहा हूं। इस आईपीलए के 14 मैच में 659 रन इस खिलाड़ी के नाम हैं। साथ में विकेटकीपिंग भी करते हैं।
 
सिद्धार्थ-मयंक-शार्दुल की गेंदबाजी अच्छी
अब कुछ गेंदबाजों की बात करते हैं। सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया सिद्धार्थ कौल ने 14 मैच 17 विकेट। इस गेंदबाज के पास सभी तरह की गेंद है चाहे वो तेज गेंद हो या धीमी या फिर यार्कर। उसी तरह 21 साल के मयंक मार्कंडेय ने 14 मैचों में 15 विकेट ले कर सबको प्रभावित किया है। शार्दुल ठाकुर ने 11 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं।
 
पृथ्वी शॉ, शिवम, शुभमन भी हैं अच्छे खिलाड़ी
कुछ और गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने इस आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ी है जैसे मोहम्मद सिराज और अंकित राजपूत। अंडर 19 के खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ ने प्रभावित तो किया मगर बड़े मंच पर लगातार अच्छा खेलना भी जरूरी होता है। शिवम मावी ने भी गेंदबाजी में पेस दिखाई है तो शुभमन गिल ने यह साबित किया है कि उन पर भरोसा किया जा सकता है। दिक्कत यह है इन अंडर 19 खिलाड़ि‍यों का भरपूर मौका नहीं मिला है। अब बीसीसीआई की जिम्मेदारी बनती है कि किस तरह से इन युवा प्रतिभाओं को अच्छी सुविधा, कोचिंग मुहैया कराई जाए जिससे कि ये देश का भविष्य बन सकें।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »