19 Apr 2024, 17:12:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL : हैदराबाद पर आज जीत कायम रखने उतरेगी बेंगलुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2018 11:25AM | Updated Date: May 17 2018 11:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलूरू। प्लेआॅफ में पहुंचने की जद्दोजहद में जुटी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू आज आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय कायम रखने का होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब पर लगातार मिली जीत से आरसीबी की प्लेआफ की उम्मीदें फिर जीवित हो गई हैं।
 
दूसरी ओर 12 में से नौ मैच जीतकर सनराइजर्स पहले ही प्लेआॅफ में पहुंच चुके हैं।
आरसीबी आठ टीमों में सातवें स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स 18 अंक लेकर शीर्ष पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए यह सत्र कठिन रहा, जिसने 12 में से सात मैच गंवाए लेकिन पिछले दो नतीजों से उसकी उम्मीदें जगी हैं, बशर्ते दूसरे मैचों के नतीजे भी उसके अनुकूल रहे।
 
कोहली-डिविलियर्स पर निर्भरता
मेजबान टीम बहुत हद तक कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पर निर्भर है। उसे मोईन अली और कोरे एंडरसन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कोहली अभी तक 12 मैचों में 514 रन बना चुके हैं, जबकि डिविलियर्स ने दस मैचों में 358 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उमेश यादव 17 विकेट ले चुके हैं। सनराइजर्स के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 369 और केन विलियमसन ने 544 रन बनाए हैं।
 
हैदराबाद की गेंदबाजी मजबूत
विलियम्सन ने बतौर कप्तान भी मिसाल कायम की है और टीम को इस मुकाम तक लेकर आए हैं। युसूफ पठान (186), मनीष पांडे ( 189) और शाकिब अल हसन (166) ने भी समय समय पर उपयोगी पारियां खेली हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी रही है। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में उसके गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर ने आठ विकेट लिए हैं जबकि तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और लेग स्पिनर राशिद खान 13 विकेट ले चुके हैं। शाकिब ने 12 और संदीप शर्मा ने आठ विकेट चटकाए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »