19 Apr 2024, 12:00:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आज इंदौर में पंजाब का कोलकाता से सामना, 4 बजे शुरू होगा मैच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 12 2018 10:44AM | Updated Date: May 12 2018 10:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। आईपीएल-11 में इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपने तीसरे मैच के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने गुरुवार को एच्छिक अवकाश में हिस्सा लिया। इस अभ्यास में युवराज सिंह भी शामिल हुए। शनिवार को किंग्स इलेवन और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच यहां पर तीसरा मैच खेला जाएगा। कोलकाता की टीम बुधवार देर रात इंदौर पहुंची। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच हारकर इंदौर आई हैं। शुक्रवार को पंजाब की टीम दोपहर में 2 से 5 तथा कोलकाता की टीम शाम 4 से 7 बजे तक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगी। यहां पर पंजाब का चौथा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ सोमवार को खेला जाएगा।
 
चार टीमों के बीच जंग जारी
इस आईपीएल में 42 मैच होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तो प्लेआॅफ में पहुंच गया है और चेन्नई सुपरकिंग्स का भी प्लेआॅफ में पहुंचना लगभग तय सा है। अब चार टीमें पंजाब, मुंबई, कोलकाता और राजस्थान के बीच तीन और चार नंबर के लिए जंग चल रही है। पिछले मैचों में पंजाब के राजस्थान और कोलकाता के मुंबई से हार जाने इनके समीकरण बिगड़ गए हैं। मुंबई ने तो केकेआर को 102 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपना नेट रन रेट सुधार लिया है। अब पंजाब और राजस्थान के 4-4 और कोलकाता और मुंबई के 3-3 मैच बचे हैं।
 
प्लेआॅफ में पहुंचने का ये है गणित
पंजाब के 10 मैचों में 12, मुंबई और कोलकाता के 11 मैचों में 10-10 और राजस्थान के 10 मैचों में 8 अंक है। शनिवार को यहां यदि कोलकाता ने पंजाब को हरा दिया तो दोनों टीमों के 12-12 अंक हो जाएंगे। उधर, मुंबई अपने तीनों मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और प्लेआॅफ में पहुंचने के उसके चांस बढ़ जाएंगे। राजस्थान यदि तीनों मैच जीत भी लेता है तो उससे अन्य तीन टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। अभी तक के परिणामों पर नजर डाले तो पंजाब, कोलकाता और मुंबई में से ही दो टीमें प्लेआॅफ में पहुंचने की दावेदार लग रही हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »