20 Apr 2024, 01:47:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। आईपीएल मैच देर रात में समाप्त होने के चलते बीसीसीआई ने इस लीग के 11वें सीजन के प्लेआॅफ और फाइनल के लिए समय में बदलाव करने का फैसला किया है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने जानकारी दी। शुक्ला ने बताया कि प्ले आॅफ और फाइनल के मुकाबले रात 8 की जगह शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
 
शुक्ला ने कहा, 'आईपीएल पूरी तरह से फैन्स के लिए है। प्रशंसकों का फायदा देखते हुए इस बात का फैसला लिया गया है कि प्ले आॅफ और फाइनल के मुकाबले अब एक घंटे पहले शुरू होंगे।' आईपीएल चेयरमैन ने कहा, 'मैच के लंबे चलने से न सिर्फ स्टेडियम में मौजूद फैन्स के लिए मुश्किलें होती हैं, बल्कि टीवी पर देख रहे दर्शकों के लिए भी परेशानी हो जाती है। मैच अगर एक घंटे पहले शुरू होता है, तो अगले दिन आॅफिस, स्कूल और कॉलेज जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी।'
 
आईपीएल में मैचों के देरी से खत्म होने की वजह से स्टेडियम में मौजूद फैन्स के लिए घर व इस बार अगर समय में बदलाव की रणनीति काम कर जाती है, तो अगले साल से हो सकता है कि शुरूआत से ही मैचों को 7 बजे ही शुरू किया जाए। 22 मई को मुंबई में पहला क्वॉलिफायर और 27 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 23 मई को एलिमिनेटर और 25 मई को दूसरा क्वॉलिफायर खेला जाएगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »