25 Apr 2024, 13:24:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का व्यवहार सुधारने के लिए 'गुरू' नियुक्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2018 2:10PM | Updated Date: May 1 2018 3:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झकझोर देने वाले 'बॉल टेंपरिंग' मामले में कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर जैसे बड़े खिलाड़ियों की संलिप्तता से हैरान राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने देश में खेलों के माहौल की समीक्षा के लिए आचार संहित विशेषज्ञों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है।
 
दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज के दौरान न्यूलैंड्स टेस्ट में बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए कप्तान स्मिथ, वार्नर और बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट पर क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने एक एक वर्ष और क्रमश: नौ माह का प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रकरण के बाद अब सीए ने देश में खेलों के माहौल की समीक्षा के लिए आचार संहिता की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति का फैसला किया है।
 
सीए अध्यक्ष डेविड पीवर ने अपने बयान में कहा" हमारा बोर्ड बॉल टेंपरिंग जैसे प्रकरण को भविष्य में रोकने के लिये हर कदम उठाने को प्रतिबद्ध है। कोच डैरेन लेहमैन ने भी आलोचनाओं के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि सीए ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।
 
आॅस्ट्रेलियाई बोर्ड ने माना है कि टीम के माहौल और एकजुटता से जुड़ी समस्याएं हैं। सीए ने मंगलवार को कहा कि साइमन लांगस्टॉफ आचार संहिता और टीम संस्कृति को लेकर व्यापक समीक्षा करेंगे। लांगस्टाफ सिडनी स्थित गैर-लाभकारी संस्था आचार संहिता सेंटर के प्रमुख हैं जिसका काम कारोबार, सरकार, आमजीवन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर संस्कृति पैदा करने को लेकर प्रचार प्रसार करना है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »