16 Apr 2024, 17:57:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

शेन वॉटसन के तूफानी शतक से जीता चेन्‍नई, राजस्थान रॉयल्स को 65 रनों से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 21 2018 12:10PM | Updated Date: Apr 21 2018 12:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। आईपीएल के 11वें आईपीएल के 11वें सीजन के मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्स ने अपने नए घरेलू मैदान पुणे में राजस्थान रॉयल्स को 65 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। चेन्नई ने 'मैन आॅफ द मैच' वॉटसन (106) की सेंचुरी की बदौलत 5 विकेट पर 204 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरूआत खराब रही और अंत तक वह उबर नहीं सकी और सभी विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। उसके लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 45 रन बनाए, जबकि चेन्नई के लिए दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट झटके। इस जीत के साथ ही चेन्नई के 6 पॉइंट हो गए हैं और वह रनरेट के आधार पर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है। 
 
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। 3 ओवर में 25 रनों के टीम स्कोर पर दो बड़े बल्लेबाज आउट हो गए। दूसरे ओवर में ही पहला झटका ओपनर क्लासेन (7) के रूप में लगा। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। इसके बाद संजू सैमसन (2) को चाहर ने कर्ण शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
 
राजस्थान की टीम संभल पाती इससे पहले ही कप्तान रहाणे (16) को दीपक चाहर ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन राजस्थान को अधिक दूर नहीं ले जा सके। परिवर्तन के तौर पर आए ड्वेन ब्रावो ने जोस बटलर को इमरान ताहिर के हाथों कैच आउट करा दिया। वह 17 गेंदों में 22 रन बना सके। उनके और स्टोक्स के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई।
 
फिर लगी विकेटों की झड़ी बटलर के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी (5) भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन राजस्थान की असली उम्मीद तो तब टूटी, जब इमरान ताहिर ने बेन स्टोक्स (45) को चलता किया। स्टोक्स ने 37 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। कृष्णप्पा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए तो बिन्नी 10 रन बनाकर पविलियन लौट गए। यहां 15.2 ओवरों में राजस्थान का स्कोर 8 विकेट पर 117 रन हो गया।
 
इसके बाद 19वें ओवर में कर्ण शर्मा ने जयदेव उनादकत (16) और बेन लॉफलिन (0) को लगातार दो गेंदों में आउटकर चेन्नै को 65 रनों की बड़ी जीत दिला दी। इसके पूर्व शेन वॉटसन (106) के आईपीएल करियर की तीसरी सेंचुरी और सुरेश रैना के तूफानी 46 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 5 विकेट पर 204 रन बनाए। बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉटसन ने 57 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के लगाए, वहीं रैना ने सिर्फ 29 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर, श्रेयस गोपाल (3 विकेट) और बेन लॉफलिन (2 विकेट) को छोड़कर राजस्थान के सभी गेंदबाजों ने निराश किया। 
 
रैना ने आते ही लगाए लगातार 4 चौके
रायुडू गए तो लगा राजस्थान को कुछ राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि चोट के बाद वापसी कर रहे सुरेश रैना ने छठा ओवर करने आए बेन स्टोक्स को लगातार 4 चौके लगा डाले। दूसरी ओर, जोरदार फॉर्म में चल रहे वॉटसन ने 9वें ओवर में छक्का लगाकर सिर्फ 28 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की तो रैना ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया।
 
अर्द्धशतक से चूके सुरेश रैना
जबरदस्त शुरूआत करने वाले रैना एक बार फिर बदकिस्मत रहे और हाफ सेंचुरी बनाने से सिर्फ 4 रनों से चूक गए। 46 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें श्रेयस गोपाल की गेंद पर गौथम ने कैच किया। रैना ने 29 गेंदों में 9 चौके लगाए। उनके और वॉटसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। सीएसके के 150 रन सिर्फ 13 ओवरों में पूरे हुए। हालांकि, कप्तान धोनी (5) और सैम बिलिंग्स (3) को श्रेयस गोपाल ने जल्दी आउटकर चेन्नई को थोड़ा दबाव में ला दिया, लेकिन वॉटसन कहां दबाव में आने वाले थे। उन्होंने विस्फोटक बैटिंग जारी रखी और 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर एक रन बनाते हुए आईपीएल में अपनी तीसरी सेंचुरी पूरी की। आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर वह आउट हुए। ड्वेन ब्रावो 16 गेंदों में 24 रन और जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
शेन वॉटसन ने दी जबरदस्त शुरूआत
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ओपनर शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने आक्रामक शुरूआत दी। राहुल त्रिपाठी के हाथों दो जीवनदान पाने वाले वॉटसन ने पारी का पहला ओवर करने आए स्टुअर्ट बिन्नी की पहली गेंद पर चौका लगाकर जता दिया था कि आज वह कुछ अलग करने आए हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 50 रनों की साझेदारी कर डाली। हालांकि, इस खतरनाक जोड़ी को लॉफिन ने तोड़ा। उन्होंने रायुडू को 12 रनों के निजी स्कोर पर बटलर के हाथों कैच आउट कराया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »