28 Mar 2024, 16:35:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ईडन गार्डन में भी क्रिस गेल के तूफान का इंतजार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 21 2018 11:58AM | Updated Date: Apr 21 2018 12:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स भले ही तालिका में शीर्ष पर हो लेकिन शनिवार को उसे किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने अगले घरेलू मैच में कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल के तूफान से सतर्क रहना होगा।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए गेल की 63 गेंदों में एक चौके और 11 छक्कों से सजी 104 रन की पारी के बाद ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर भी पंजाब को उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। पंजाब ने मोहाली के अपने घरेलू मैदान पर पिछला मैच 15 रन से जीता था, लेकिन उसे अगला मैच कोलकाता के घरेलू मैदान पर खेलना है, जहां जीतना चुनौतीपूर्ण होगा। 
 
गेल का अच्छा परफार्म
हालांकि गेल की मौजूदा फार्म और पिछले प्रदर्शन ने घरेलू टीम कोलकाता के लिये चिंता जरूर बढ़ा दी है, जिसने अपने पिछले मैच में इसी मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एकतरफा मैच में 71 रन से जीत दर्ज की थी। शाहरूख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर अपने पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के बाद तालिका में शीर्ष पर है जबकि अभिनेत्री प्रीति जिंटा की पंजाब भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसने चार मैचों में तीन जीते हैं और तीसरे नंबर पर है। 
 
अच्छी लय में पंजाब 
रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में इस बार पंजाब अच्छी लय में है, लेकिन वह भी उन टीमों में है जो अच्छी शुरूआत के बाद फिसल जाती है। ऐसे में विपक्षी टीम के मैदान पर भी उसे अच्छा खेल दिखाना होगा। बल्लेबाज लोकेश राहुल, गेल, मयंक अग्रवाल तो मध्यक्रम में करूण नायर, आरोन फिंच और युवराज सिंह जैसे अच्छे बल्लेबाज टीम के पास हैं जबकि गेंदबाजों में कप्तान और आॅफ स्पिनर अश्विन, मध्यम तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और आदित्य तारे उसके बढ़िया खिलाड़ी हैं।
 
गेल पर टिकेंगी निगाहें
हैदराबाद के खिलाफ अपने प्रदर्शन से गेल पर निश्चित ही ईडन गार्डन में सबकी निगाहें रहेंगी। गेल ने इसी के साथ आईपीएल में अपना छठा शतक भी पूरा कर लिया है। करिश्माई प्रदर्शन के लिये चर्चित गेल लंबे अर्से के बाद बेंगलुरू के  बजाय नयी टीम पंजाब के लिये खेल रहे हैं और उन पर भी खुद को साबित करने की चुनौती है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार के मैच के लिए टिकट की मांग काफी बढ़ गई है।
 
गेल ने खेली हैं बेहतरीन पारियां
कैरेबियाई बल्लेबाज ने पंजाब के लिए पिछले दो मैचों में 63 और नाबाद 104 रन की बेहतरीन पारियां खेली हैं और उन्हें इस निरंतरता को कायम रखना होगा। दूसरी ओर दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता भी अच्छी लय में खेल रही है। उसने घर में दिल्ली को तो जयपुर में राजस्थान को हराया। चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ दो लगातार हार के बाद केकेआर पर भी लय कायम रखने की चुनौती है। कोलकाता की ताकत उसका खिलाड़ी संयोजन है। अबूझ कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारायण ओपंिनग में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 35 रन बनाए थे। वहीं मध्यक्रम में रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, कप्तान कार्तिक, आंद्रे रसेल, अंडर-19 टीम के शुभम गिल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजों में पीयूष चावला, नारायण, राणा, टॉम करेन, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »