28 Mar 2024, 14:38:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, किया ऐसा कारनामा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2018 11:41AM | Updated Date: Apr 19 2018 1:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईपीएल-11 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने 46 रन से जीत दर्ज की। यह मुंबई की इस सीजन में पहली सफलता थी। मैच में दोनों ही टीमों के कप्तानों ने शानदार बल्लेबाजी की। एक ओर जहां रोहित शर्मा ने 94 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने 62 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 92 रन ठोके। भले ही विराट की टीम मुकाबले को हार गई, लेकिन खुद कोहली ने फैन्स का दिल जीत लिया और इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था।
 
रोहित शर्मा और इविन लुईस (42 गेंदों पर 65 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करके मुंबई इंडियन्स को पहली दो गेंदों पर मिले झटकों से उबारकर छह विकेट पर 213 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 15, जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। मुंबई को पहली दो गेंदों पर झटके लग चुके थे। बावजूद इसके टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। आरसीबी की टीम इसके  जवाब में आठ विकेट पर 167 रन ही बना पायी।
 
उसकी तरफ से पारी का आगाज करने वाले कप्तान विराट कोहली (नाबाद 92) के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाया। कोहली ने सात चौके और चार छक्के लगाये। मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या ने 28 रन देकर 3, जबकि मिशेल मैकलेनगन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। मुंबई की यह शुरूआती तीन मैचों में हार के बाद पहली जीत है। आरसीबी की यह चार मैचों में तीसरी हार है। 
 
बल्लेबाज टॉप-5
4619 रन झ्र विराट कोहली
4558 रन झ्र सुरेश रैना
4345 रन झ्र रोहित शर्मा
4210 रन झ्र गौतम गंभीर
4014 रन झ्र डेविड वॉर्नर
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »