20 Apr 2024, 03:12:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोहित की शानदार पारी से जीती मुंबई, विराट की टीम को 46 रन से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 18 2018 10:58AM | Updated Date: Apr 18 2018 10:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। आईपीएल के 11वें सीजन का 14वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रन से हराकर टूर्नमेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। अपने घर में खेले इस मैच में मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (94) ने उम्दा पारी खेलकर आरसीबी को 214 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए ओपनिंग पर आए कप्तान विराट कोहली (92*) अंत तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन उन्हें अपनी टीम से दूसरे छोर पर किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
 
आरसीबी को 2 झटके मिशेल मेकलेनगन और 3 झटके क्रुणाल पंड्या ने दिए। इन दोनों बोलर्स ने अपने एक ही ओवर में 2-2 विकेट लिए। 5वें ओवर में मेकलेनगन ने डि कॉक (19) और डिविलियर्स (1) को आउट किया। इसके 5 ओवर बाद क्रुणाल पंड्या ने लगातार 2 बॉलों पर मंदीप सिंह (16) और कोरी एंडरसन (0) अपना शिकार बना लिया। इसके बाद क्रुणाल ने वॉशिंग्टन सुंदर (7) को भी अपने जाल में फांस लिया। 
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (94) रन की उम्दा पारी की बदौलत मेहमान टीम के सामने 214 रन की चुनौती रखी। इस पारी में रोहित शतक से भले चूक गए, लेकिन अपनी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जड़े।
 
रोहित के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज एविस लुइस (65) ने भी मुंबई के लिए अहम पारी खेली। लुइस ने अपनी 42 बॉल की इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के जमाए।  टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत काफी खराब रही। मैच की शुरूआत में ही उमेश यादव ने फउइ को रॉयल शुरूआत दी और उन्होंने मैच की पहली 2 बॉल में ही मुंबई के 2 बल्लेबाजों (सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन) को बोल्ड कर दिया। 
 
इसके बाद एविन लुइस (65) ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर मुंबई को इस संकट से जल्दी ही उबार लिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन जुटाए।  लुइस लगातार खतरनाक होते जा रहे थे और अपनी इस पारी वह 6 चौके और 5 छक्के जड़कर 65 रन बना चुके थे। अपनी पारी की 42वीं बॉल पर लुइस ने कोरी एंडरसन को एक और बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बैट के ऊपरी किनारे से जा लगी और ऊंची हवा में गई। यहां पर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने उसे पकड़ने में कोई गलती नहीं की। 
 
इसके बाद क्रुणाल पंड्या बैटिंग पर आए अब तक रोहित ने चार्ज ले लिया था और अब वह आरसीबी के बोलर्स की जमकर खबर ले रहे थे। क्रुणाल और रोहित की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। यहां क्रुणाल पंड्या (15) पारी के 16वें ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद पोलार्ड (5) इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद हार्दिक पंड्या आए और 12 बॉल में 1 छक्का और 1 चौका लगाकर 15 रन बनाए, वह अंत तक आउट नहीं हुए। इस तरह मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बनाए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »