20 Apr 2024, 17:37:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नए कप्तान कार्तिक के सामने होगी विराट चुनौती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 7 2018 2:28PM | Updated Date: Apr 7 2018 2:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के नवनियुक्त कप्तान दिनेश कार्तिक पहली बार टीम का नेतृत्व संभाल रहे हैं लेकिन रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी पहली ही चुनौती स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से रहेगी जहां विजयी आगाज के लिए दोनों टीमें जोर लगाएंगी। कोलकाता की टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल चैंपियन बनी है लेकिन इस बार उसका नेतृत्व  कार्तिक के हाथों में हैं जिनपर टीम के लिये सही फैसलों के साथ सफलता दिलाने का भी दबाव रहेगा। हालांकि केकेआर उद्घाटन मैच अपने भाग्यशाली ईडन गार्डन ग्राउंड पर खेलने जा रही है
 
जहां उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक इस बार विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालेंगे या यह काम रॉबिन उथप्पा को सौंपा जाएगा जो केकेआर के भरोसेमंद बल्लेबाजों में हैं। चेन्नई के रहने वाले कार्तिक को शाह रूख खान की कोलकाता में इस बार बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। वह हाल ही में बंगलादेश के खिलाफ निदहास ट्राफी फाइनल में आठ गेंदों पर अपनी नाबाद 29 रन की जीत से काफी चर्चा में रहे थे। वहीं बेंगलुरू के कप्तान विराट खिताब जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगे जो पिछले 10 वर्षा में तमाम कोशिशों के बावजूद अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके हैं।
 
बेंगलुरू के साथ हमेशा यह परेशानी रही है कि अधिकतर मैचों में उसके गेंदबाजÞ या बल्लेबाजों में कोई एक ही चल पाता है। पिछले सत्र के एक मैच में तो यह हालत रही थी कि विराट, क्रिस गेल और ए बी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों से सजी टीम मात्र 9.4 ओवर में 49 रन पर आउट हो गई थी। केकेआर के कोच और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी आॅलराउंडर जैक्स कैलिस ने कहा है कि उनकी टीम बेंगलुरू के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ पूरी योजना के साथ उतरेगी। केकेआर में कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी जैसे कई गैर अनुभवी खिलाड़ी हैं। वहीं तेजÞ गेंदबाजÞ मिशेल स्टार्क भी चोट के कारण बाहर हैं। दूसरी ओर आरसीबी के पास विराट के अनुभव के साथ डीविलियर्स, ऑलराउंडर  मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, कोरी एंडरसन और क्रिस वोक्स जैसे बढ़िया खिलाड़ी हैं जो दो बार की चैंपियन को कड़ी चुनौती देने को तैयार हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »