25 Apr 2024, 03:00:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बीसीसीआई की निगरानी में IPL खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 1 2018 12:29PM | Updated Date: Apr 1 2018 12:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगले सप्ताह देश की बहुप्रतीक्षित क्रिकेट लीग 'इंडियन प्रीमियर लीग' शुरू हो जाएगी। इस लीग में देश के टॉप क्रिकेटर्स इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटर्स के साथ मिलकर 8 फ्रैंचाइजियों के लिए खेलेंगे। इस दौरान बीसीसीआई देश के टॉप 50 क्रिकेटर्स के वर्कलोड और उनकी फिटनेस के स्तर पर अपनी पैनी नजर रखेगा। बोर्ड इंटरनेशनल असाइनमेंट्स को ध्यान में रखकर अपने क्रिकेटर्स की फिटनेस, वर्कलोड और इंजरी मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर एक खासा डेटाबेस तैयार करेगा, ताकि देश के नामी क्रिकेटर्स इंटरनेशनल सीरीज में दौरान खुद को फ्रेश रखकर बेहतर परफॉर्म कर सकें। 
 
माना जा रहा है कि अगले कुछ सालों में बोर्ड प्लेयर्स के पूल को परफॉर्मेंस और फिटनेस दोनों मानदंडों पर खरा बनाने के लिए उन्हें इंटरनैशनल मानकों के हिसाब से तैयार करने के लिए उत्सुक है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'हां, खिलाड़ियों के लिए यह प्लान तैयार किया गया है। हम 50 खिलाड़ियों का डेटाबेस तैयार करना चाहते हैं। इन 50 खिलाड़ियों में 27 खिलाड़ी बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी (मोहम्मद शमी समेत) शामिल हैं, और 23 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन्हें आईपीएल के दौरान इस डेटा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।' 
 
उन्होंने कहा, 'टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट इस कार्यक्रम के तहत नैशनल क्रिकेट अकैडमी (ठउअ) में खिलाड़ियों के मॉनिटरिंग करेंगे।' फिलहाल इस कार्यक्रम के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है और बाकी के 23 खिलाड़ियों को चुनने में नैशनल सिलेक्टर्स कमिटी के हेड एमएसके प्रसाद का रोल भी अहम रहेगा।
 
आगामी दौरे को लेकर लिया निर्णयइस अधिकारी ने बताया, 'टीम इंडिया के इस साल शुरू हो रहे ब्रिटेन दौरे से (जिसमें आयरलैंड का छोटा सा टूर भी शामिल है।) लेकर 2019 में इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप तक टीम का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। इस दौरान जो खिलाड़ी उम्दा परफॉर्म कर रहे होंगे उनके वर्कलोड और उनकी फिटनेस को लेकर अलग-अलग स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। अगर ये खिलाड़ी मॉनिटरिंग के दौरान तय मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं, तो इन्हें भारत और भारत अ की टीम शामिल नहीं किया जाएगा।' 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »