24 Apr 2024, 17:55:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बॉल टेंपरिंग पर माफी मांगते हुए फूट-फूटकर रोए स्टीव स्मिथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 29 2018 6:45PM | Updated Date: Mar 29 2018 6:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉल टेंपरिंग में कड़ी सजा पा चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी गलतियों पर माफी मांगी। स्टीव स्मिथ इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए। स्मिथ ने माफी मांगते हुए कहा कि 'इस गलती का पछतावा जिंदगी भर रहेगा। 
 
कोई भी सजा भुगतने को तैयार 
स्मिथ ने कहा, कि 'वे इसके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं। अगर दूसरों के लिए कोई सबक हो सकता है, तो मुझे आशा है कि मैं परिवर्तन के लिए एक बल हो सकता हूं। स्मिथ ने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि समय के साथ मैं अपना आदर वापस पा सकता हूं। क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा गेम है, यह मेरा जीवन रहा है और मुझे आशा है कि यह फिर से हो सकता है। 
 
मैंने गलत फैसला लिया
स्टीव स्मिथ ने कहा - मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं बिल्कुल निराश हूं, यह मेरे नेतृत्व की विफलता है। मैंने गलत फैसले लेने की गंभीर गलती की है। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। 
 
रोते हुए बोले स्मिथ - अच्छे लोग भी करते हैं गलती
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ कई बार रो पड़े। स्मिथ ने कहा, 'अच्छे लोग भी गलती करते हैं। मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया। मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की। मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा। 
 
अब नहीं होगा ऐसा दोबारा 
स्मिथ ने रोते हुए कहा,'मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है। मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान था। यह सब मेरे सामने हुआ। मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। 
 
मैं दिल से शर्मिंदा हूं 
प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने से पहले स्मिथ ने कहा, मैं दिल से शर्मिंदा हूं मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं। मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें। यह घटना बुहत दुख देने वाली है, काफी तकलीफ देती है। मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया उसके लिए मांफी मांगता हूं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »