24 Apr 2024, 06:01:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहला टेस्‍ट : न्यूजीलैंड से 237 रन पीछे इंग्लैंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 26 2018 11:40AM | Updated Date: Mar 26 2018 11:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वेलिंगटन। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट के चौथ दिन मेहमान टीम इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 132 रन बना लिए हैं और अभी भी वह कीवी टीम में 237 रन पीछे है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने एलेस्टर कुक, स्टोनमैनऔर जो रूट को गंवा कर 46। 5 ओवर में 132 बनाए। 
 
डेविड मलान 19 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।दूसरी पारी में 6 रन पर ही अपने सलामी बल्लेबाज कुक का विकेट गंवाने के बाद स्टोनमैन और कप्तान जो रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली। स्टोनमैन ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए, वहीं रूट ने 131 गेंदों पर 51 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट को दो और वागनर को एक सफलता मिली।
 
194 रन जोड़े न्यूजीलैंड टीम ने
मैच का दूसरा और तीसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा। जिस वजह से दूसरे दिन 23।1 ओवर और तीसरे दिन सिर्फ 17 गेंदों का ही खेल हो सका था। न्यूजीलैंड की टीम ने चार विकेट पर 233 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन की शुरूआत की और अपनी पारी में 194 रन जोड़कर 427 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की। केन विलियम्सन 102 के शतक लगाने के बाद हेनरी निकल्स ने नाबाद 145 रन की आक्रामक पारी खेली।
 
पहले दिन इंग्लैंड को शर्मनाक हालात का करना पड़ा था सामना
इस मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम को बेहद शर्मनाक हालात का समना करना पड़ा था। पहली पारी इंग्लैंड के नौ विकेट महज 27 रन पर ही गिर गए थे। एंडरसन ने यूं तो बस एक रन ही बनाया लेकिन उन्होंने क्रेग ओवर्टन ने का साथ देकर अपनी टीम को शर्मनाक हालात से बचा लिया। इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 45 रन है जो 1887 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बना था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »