29 Mar 2024, 20:29:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बांग्लादेश को हराकर फाइनल में भारत, 18 को खिताबी मुकाबला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 15 2018 10:43AM | Updated Date: Mar 15 2018 10:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। निदाहास टी-20 ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए रोहित (89) और रैना (47) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकान पर 176 रन बनाए।
 
जवाब में बांग्लादेश की टीम मुशफिकुर रहीम (नॉट आउट 72 रन) की जोरदार फिफ्टी के बावजूद 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी। कप्तानी पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन आॅफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच अब सेमीफाइनल बन चुका है। यह मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 16 मार्च को खेला जाएगा। विजेता टीम भारत से 18 मार्च को फाइनल खेलेगी। 
 
177 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसे 12 रनों के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने ओपनर लिटन दास (7) को दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप कराया। सुंदर ने ही भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने सौम्य सरकार को सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। 
 
मुशफिकुर नहीं दिला सके जीत 
इसके बाद मुशफिकुर रहीम और सब्बीर रहमान ने 5वें विकेट के लिए 65 रन जोड़ते बांग्लदेश के फैंस में जीत की उम्मीद जगा दी, लेकिन ऐसा तब तक ही रहा, जब तक की यह जोड़ी मैदान पर थी। श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले शार्दुल ने सब्बीर रहमान (27) को बोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 28 रन चाहिए थे, लेकिन वह सिराज द्वारा फेंके गए ओवर में 10 रन ही बना सका। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए, जबकि सिराज, शार्दुल और युजवेंद्र चहल के खाते में 1-1 विकेट गया। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में कभी नहीं हारने का रेकॉर्ड भी कायम रखा। यह उसकी 7वीं जीत है। 
 
भारतीय पारी का रोमांच 
इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (89 रन), सुरेश रैना (47 रन) और शिखर धवन (35 रन) की बदौलत ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रुबेल हुसैन ने 2 विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने जोरदार शुरूआत की। ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मनचाहे ढंग से शॉट लगाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 70 रन जोड़े। रुबेल हुसैन ने खतरनाक होती इस जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने धवन को 35 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। धवन ने 27 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »