29 Mar 2024, 18:06:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फिर चला राशिद खान का जादू - जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने 4-1 से जीती सीरीज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2018 11:00AM | Updated Date: Feb 21 2018 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शारजाह। जावेद अहमदी (76) और रहमत शाह (59) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने पांचवें और आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को 146 रन से मात देकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 241 रन बनाने के बाद जिम्बाब्वे की पारी को 32.1 ओवर में 95 रन पर समेट दिया।
 
जिम्बाब्वे ने अंतिम सात विकेट सिर्फ 25 रन जोड़कर गंवाए। अफगानिस्तान के लिए अहमदी और शाह ने 129 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने 29 गेंद में 43 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 240 के पार पहुंचाया।
 
जिम्बाब्वे की तरफ से तेंदाई चतारा, ब्लेसिंग मुजारबानी और सिकंदर रजा को दो-दो सफलता मिलीं। जिम्बाब्वे के लिए ब्रेंडन टेलर (27) और क्रेग इरविन (34) ही कुछ टिककर बल्लेबाजी कर सके। तीसरे विकेट के लिए दोनों की 46 रन की साझेदारी टूटते ही टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट लिए। मो. नबी और शराफुद्दीन अशरफ को दो-दो सफलता मिली।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »