29 Mar 2024, 01:21:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

...जब बिना दर्शकों के भिड़े थे भारत-पाक, सचिन को गलत आउट देते ही भड़क उठे थे दर्शक, फेंकी बोतलें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2018 12:40PM | Updated Date: Feb 20 2018 12:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ये बात 19 फरवरी 1999 की है, जब कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन क्रिकेट मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन टेस्ट चैम्पियशिप का मुकाबला खेला जा रहा था। इस टेस्ट में पाकिस्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन उसकी पहली पारी जवागल श्रीनाथ (5/46)  के सामने सिर्फ 185 रन पर ढेर हो गई थी, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए थे। 
 
दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जबरदस्त पलटवार किया और ओपनर सईद अनवर के 188 रन के सहारे 316 रन ठोक डाले। लिहाजा भारत के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 279 रन का लक्ष्य था। इस मुश्किल चुनौती के समाने पारी के 43वें ओवर में सचिन तेंदुलकर नौ रन के स्कोर पर विवादास्पद तरीके से रन आउट हो गए थे, जो कि उपद्रव की वजह बन गया।
 
सचिन को गलत आउट देते ही भड़क उठे थे दर्शक, फेंकी बोतलें
दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि रन लेते वक्त सचिन के क्रीज तक पहुंचने से पहले ही पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर उनसे टकरा गए। पाकिस्तान की ओर से अपील किए जाने पर थर्ड अंपायर ने सचिन को रन आउट दे दिया था, लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो साफ पता चल रहा था कि शोएब अख्तर जान-बूझकर सचिन से टकराते हैं।
 
सचिन के आउट होते ही स्टेडियम में दर्शक गुस्सा हो गए और माहौल गंभीर हो गया था। दर्शकों ने पानी की बोतलें मैदान में फेंकनी शुरू कर दीं। इसके साथ ही पूरा स्टेडियम पाकिस्तानी चीटर... पाकिस्तानी चीटर के नारोंसे गूंज उठा। उसके बाद जब भीड़ बेकाबू हो गई तो सचिन ने खुद प्रशंसकों से शांत होने को कहा, लेकिन इसके बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई। इस वजह से मैच को रोकना पड़ा और टेस्ट के आखिरी दिन खाली स्टेडियम में ये मैच खेला गया था। बता दें कि भारत ये मुकाबला 46 रन से हार गया था। इस मैच में मो. अजरुद्दीन भारत के, तो वसीम अकरम पाकिस्तान के कप्तान थे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »