19 Apr 2024, 08:26:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विजय हजारे ट्रॉफी : क्वार्टरफाइनल में पहुंचा बड़ौदा और कर्नाटक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 16 2018 5:56PM | Updated Date: Feb 16 2018 5:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलुर। बड़ौदा और कर्नाटक ने शुक्रवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर ग्रुप ए से विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

असम से जीता बड़ौदा 
ओपनर आदित्य वागमोदे की 128 गेंदों पर 17 चौकों और चार छक्कों से सजी 148 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत बड़ौदा ने 50 ओवर में सात विकेट पर 378 रन का विशाल स्कोर बनाया। केदार देवधर ने 61,  कप्तान दीपक हुड्डा ने 41 और स्वप्निल सिंह ने 36 रन का योगदान दिया।
 
इसके जवाब में असम की टीम 30 ओवर में 99 पर ढेर हो गयी। असम के 99 रन में ओपनर परवेज अज़ीज़ का अकेले 50 रन का योगदान रहा। बड़ौदा की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही और उसने 20 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
 
कर्नाटक ने रेलवे को 16 रन से हराया
ओपनर मयंक अग्रवाल की 89 और पवन देशपांडे की 65 रन की शानदार पारियों के दम पर कर्नाटक ने रेलवे को 16 रन से पराजित किया और ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। कर्नाटक ने 48.1 ओवर में 257 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। रेलवे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने छह विकेट मात्र 54 रन तक खो दिए।
 
अंकित यादव ने 51, अनुरीत सिंह ने 59, अविनाश यादव ने 40 और एसीपी मिश्रा ने 28 रन बनाकर कड़ा संघर्ष किया लेकिन टीम 47.1 ओवर में 241 रन पर सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्णा और प्रदीप टी ने चार चार विकेट लिए। कर्नाटक की छह मैचों में यह चौथी जीत रही और उसके कुल 18 अंक रहे। रेलवे 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »