29 Mar 2024, 17:50:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वीरेंद्र सहवाग के चौकों पर भारी पड़े जैक कैलिस के छक्के

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 10 2018 11:13AM | Updated Date: Feb 10 2018 11:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ज्यूरिख। पहले मैच में डायमंड्स के लिए तूफानी पारी खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग ने हालांकि दूसरे मैच में भी तूफानी शुरुआत दी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स टीम के लिए जैक कैलिस ने डायमंड्स के गेंदबाजों को खूब धोया। कैलिस ने मैदान के चारों और शॉट लगाते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जितवा दिया। इस तरह रॉयल्स ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
 
गलत साबित हुआ ये फैसला
डायमंड्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। सहवाग का यह फैसला उस वक्त गलत होता नजर आया जब डायमंड्स अपने दो विकेट महज 15 रन पर गंवा चुका था, लेकिन सहवाग ने एक छोर संभाले रखा। 
 
सहवाग की तूफानी पारी 
सहवाग ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 22 गेंद में 46 रन बनाए। इसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। सहवाग के बाद एंड्रयू साइमंड्स और मोहम्मद कैफ ने रॉयल्स के गेंदबाजों को अच्छे से धोया। 91 के स्कोर पर माइक हसी के विकेट गिरने के बाद आए कैफ ने साइमंड्स के साथ मिलकर 114 रन की पार्टनरशिप निभाई। इसकी बदौलत डायमंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। 
 
अब्दुल रजाक ने झटके तीन विकेट
रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत शोएब अख्तर ने की थी। उन्होंने तीन ओवर में 37 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। अब्दुल रजाक इस मैच में रॉयल्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 48 रन देते हुए 3 विकेट झटके। इसके अलावा इलियट ने 30 रन देकर एक तो डेनियल विटोरी ने चार ओवर में 20 रन देते हुए एक विकेट झटका।
 
स्मिथ-कैलिस ने बना दिए 112 रन
डायमंड्स के दिए 206 रन का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम ने भी जोरदार शुरुआत की। साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर के साथ मिलकर तीन ओवर में ही रॉयल्स का स्कोर 28 रन कर दिया। मैट (11) की विकेट गिरने पर जैक कैलिस मैदान पर आए। इन दोनों दिग्गजों ने बराबर डायंमड्स के गेंदबाजों की खबर ली।
 
स्मिथ ने 58 रनों की अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, जैक कैलिस ने एक छोर संभालते हुए महज 37 गेंद में ही 90 रन बना दिए। कैलिस ने अपनी 90 रन की पारी में 13 चौके और 4 छक्के भी लगाए। वहीं, ओवैस शाह ने 21 गेंद में 43 रन बनाकर रॉयल्स को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। शाह ने अपनी पारी दौरान 5 चौके और दो छक्के भी लगाए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »