29 Mar 2024, 21:30:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IND vs SL: धवन के शतक से टीम इंडिया 8 विकेट से जीती, सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 17 2017 11:37PM | Updated Date: Dec 17 2017 11:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विशाखापट्टनम। भारतीय भूमि पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया ने अपनी अपराजेय का सिलसिला बरकरार रखा, जबकि रविवार को उसे यहां डॉक्टर वाएस राजशेखरा रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मुकाबले में 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। श्रीलंकाई टीम इस मुकाबला में गब्बर (शिखर धवन) से टक्कर नहीं ले सकी, जिन्होंने सौ रन का विजयी टौला लगाया। शिखर (100) ने श्रेयस अय्यर (65) के साथ दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की जीत को आसान कर दिया। टीम इंडिया ने 32.1 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया, जबकि श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 44.5 ओवर में सभी विकेट खोलकर 215 रन बनाए थे। कुलदीप यादव को प्लेयर आॅफ द मैच, धवन को प्लेयर आॅफ द सीरीज चुना गया। 

धवन के 4000 रन पूरे...
धवन ने 117.65 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए। 85 गेंद पर 13 चौके व 2 छक्के लगाए। उन्होंने 50 रन 46 गेंद पर 6 चौके व 1 छक्के के साथ बनाए। शतक चौका लगाकर बनाया, जिसमें 13 चौके व 2 छक्के शामिल हैं। उन्होंने इसके लिए 84 गेंद खेलीं। 96वें मैच में यह धवन का 12वां शतक है। उन्होंने 62 रन बनाते ही अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। 

अय्यर का फिर पचासा...
वनडाउनर श्रेयस अय्यर ने फिर अर्धशतक बनाया। जब वे खेलने आए, तब कप्तान रोहित शर्मा (7) रन बनाकर अकिला धनंजया की गुगली पर बोल्ड हो गए थे। श्रेयस ने 103.17 के स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके व 1 छक्का लगाया। दिनेश कार्तिक 26 रन बनाकर नाबाद रहे और विजयी चौका भी  लगाया, जो अकिला धनंजया की गेंद पर था। उन्होंने 3 चौके भी लगाए। 

टीम इंडिया के रन...
टीम इंडिया ने मेंडेटरी पॉवर प्ले के पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 55 रन बनाए। पॉवर प्ले 2 के 11वें से 40वें ओवर में 1 विकेट पर 164 रन बनाए। 100 रन 94 गेंद, 200 रन 185 गेंद पर बनाए। 

शतक चूके थरंगा...
इससे पहले श्रीलंकाई टीम अपने हिस्से की 31 गेंद पहले 215 रन बनाकर आउट हो गई। ओपनर उपुल थरंगा ने 82 गेंद पर 12 चौके व 3 छक्के के साथ (95) रन बनाए। उन्होंने सदीरा समाराविक्रमा (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। चाइनामैन कुलदीप यादव ने 42 रन देकर थरंगा, निरोशन डिकवेला व अकिला धनंजया तथा राइट आर्म लेग स्पिनर यजुवेंदर चहल ने समाराविक्रमा, कप्तान थिसारा परेरा व एंजेलो मैथ्यूज के विकेट 46 रन देकर लिए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »