20 Apr 2024, 17:53:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सचिन को आखिरी वनडे में आउट करने वाले गेंदबाज़ ने लिया संन्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 14 2017 12:09PM | Updated Date: Nov 14 2017 12:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस समय चल रही राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के बाद वो क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लेंगे। विस्डन इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सईद अजमल ने रावलपिंडी में एक मैच के दौरान कहा कि ये राष्ट्रीय प्रतियोगिता मेरी आखिरी प्रतियोगिता है और मैं किसी भी टीम पर बोझ नहीं बनना चाहता। आखिर के कुछ साल काफी निराशाजनक रहे। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में कोई भी मेरे चयन को लेकर सवाल उठाए इससे पहले ही मैं क्रिकेट छोड़ना चाहता हूं और ये मेरा आखिरी फैसला है।

गौरतलब है सईद अजमल एक समय विश्व के नंबर एक स्पिनर थे। नवंबर 2011 से लेकर दिसंबर 2014 तक वो आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर थे लेकिन उनका गेंदबाजी एक्शन संदेहास्पद पाए जाने के बाद धीरे-धीरे उनका करियर गिरता चला गया। पहली बार साल 2009 में उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था, लेकिन जल्द ही उन्हें क्लीन चिट मिल गई। इसके बाद उसी साल उन्होंने अपनी टीम को टी20 विश्व कप जीतने में मदद की। 1992 विश्व कप के बाद पाकिस्तान का ये पहला कोई आईसीसी खिताब था।
 
संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से आईसीसी द्वारा बैन किए जाने पर उन्होंने सकैलन मुश्ताक के साथ काफी ट्रेनिंग की लेकिन वो फिर से अपनी पुरानी लय नहीं पा सके। उन्होंने साल 2015 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट चटकाए हैं, जबकि 113 एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 184 विकेट हैं और 64 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 85 विकेट उन्होंने लिए थे। साल 2011 में वो टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को कई मैच जिताए। मार्च 2015 में उन्हें पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान सितारा ए इम्तियाज से भी नवाजा गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »