26 Apr 2024, 03:11:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जब लसिथ मलिंगा ने की स्पिन गेंदबाजी, झटके 3 विकेट, देखें वीडियो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 3 2017 12:32PM | Updated Date: Nov 3 2017 12:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की यॉर्कर गेंदों को तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन अब उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया है। हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट के एक मैच में उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की और 3 विकेट भी झटके। ये मैच कोलंबो में खेला गया। तेज गेंदबाजी की ही तरह उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी लगभग उसी एक्शन से की। उनके 3 विकेट की बदौलत उनकी टीम तीजे लंका ने डकवर्थ-ल्यूइस नियम की बदौलत 82 रनों से मैच जीत लिया। मलिंगा टीम के कप्तान भी थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीजे लंका की टीम 116 रनों पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। लेकिन श्रीलंका टीम के लिए 74 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके सचित्रा सेनानायके ने शलिका करुनानायके के साथ मिलकर 101 रनों की मैराथन साझेदारी की। श्रीलंका टीम के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस की कप्तानी वाली टीम एलबी फाइनेंस ने शानदार शुरुआत की। हालांकि इसके बाद उनका शीर्ष क्रम ढह गया। मौसम खराब होने की वजह से खेल रुकता इससे पहले ही लसिथ मलिंगा ने जरुरी  20 ओवर पूरा करने के लिए स्पिन गेंदबाजी शुरु कर दी ताकि समय ना बर्बाद हो। इसकी वजह से एलबी फाइनेंस की टीम 25 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन ही बना पाई और डकवर्थ ल्युइस नियम के आधार पर उसे हार का सामना करना पड़ा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »