24 Apr 2024, 01:16:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

INDvsNZ: नेहरा के विदाई मैच को यादगार बनाने उतरेगी भारतीय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 1 2017 12:04PM | Updated Date: Nov 1 2017 12:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भलें ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके होम ग्राउंड ग्रीन पार्क -कानपुर में न खेलाया गया हो, लेकिन यह लगभग तय है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी -20 क्रिकेट मैच में खेलाया जाएगा, जो उनके क्रिकेट कॅरियर का आखिरी मैच होगा। मंगलवार को त्रुटिपूर्ण वीरेंद्र सहवाग गेट का यहां उद्घाटन किया गया, तो गेट में सबसे पहले आशीष नेहरा ने प्रवेश किया और खुद वीरेंद्र सहवाग ने उनकी अगवानी की। गेट पर लिखा है कि सहवाग भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया। हालाकि करुण नायर भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस गलती की बड़ी चर्चा है। इसके बाद रॉस टेलर भी आए, जिनके बारे में सहवाग ने दर्जी कहकर ट्वीट किया था। टेलर को आखिरी मौके पर न्यूजीलैंड की टी -20 में जगह दी गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 3 मैच की वनडे सीरीज खेलकर स्वदेश लौटना था। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी -20 मैचों की सीरीज का आज से आगाज हो रहा है और दोनों ही टीमें किसी भी मामले में एकदूसरे से कमजोर नहीं हैं। 

फेयरवेल आशीष नेहरा
फिरोजशाह कोटला मैदान की साइटस्क्रीन के ऊपर लिखा है -फेयरवेल आशीष नेहरा। इसके नीचे प्रायोजक का नाम भी है। सीरीज 3 मैच की है, लेकिन नेहरा चाहते थे कि घरू मैदान पर उनका बिदाई मुकाबला हो। 

सभी बॉक्स खरीद लिए
नेहरा ने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से आग्रह किया था कि स्टेडियम के सभी बॉक्स उनके परिजनों और दोस्तों के लिए आरक्षित कर दिए जाएं। एसोसिएशन ने उनकी बात मान ली है। 

टीमें इन खिलाड़ियों में चुनी जाएंगी
टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्रसिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंदर चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, मोहम्मद सिराज। 
न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लॉथम, हैनरी निकोलस, एडम मिलने, कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »