29 Mar 2024, 02:06:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

INDvsNZ: मैच में आपस में भिड़े ये दो धुरंधर, मैदान पर बह गया खून

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 30 2017 1:45PM | Updated Date: Oct 30 2017 1:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रोहित शर्मा (147) और कप्तान विराट कोहली (113) के विस्फोटक शतकों और दोनों के बीच हुयी दूसरे विकेट के लिये 230 रनों की विशाल भागीदारी के बाद यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के निर्णायक मौकों पर सटीक प्रहारों से भारत ने रविवार को यहां तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। 
 
दरअसल, ये घटना तब हुई जब इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्स की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। ये एक ऐसा इंसीडेट था, जिस देखकर फैंस भी डर गए थे। न्यूजीलैंज की पारी के दौरान 27.3 ओवर में अक्षर पटेल बॉल कर रहे थे, तभी विलियम्सन ने मिडविकेट के बाई ओर शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
 
इसी दौरान दूसरी तरफ से हार्दिक पांड्या ने तेजी से दौड़कर बॉल को उठाकर डाइव लगाते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर लगे स्टम्प की ओर फेंका, लेकिन वह बॉल विलियम्सन के हेलमेट पर जाकर लगा। जो रन पूरा करने के लिए क्रीज के अंदर आ रहे थे। उधर थ्रो फेंकने के बाद पंड्या भी वहीं गिर गए। इसी दौरान सामने से आ रहे केन विलियम्सन आकर उनसे टकरा गए। दोनों को ऐसे देखकर फैैंस परेशान हो उठे थे, लेकिन  विलियम्स के उछल जाने की वजह से पंड्या को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि उनके बाएं हाथ में सबसे छोटी उंगली के पास हल्की सी चोट जरूर लग गई। दोनों टकराकर गिर गए थे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »