29 Mar 2024, 19:59:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Cricket

वनडे में 6 रन से टीम इंडिया की जीत, लगातार सातवीं वनडे सीरीज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 29 2017 1:27PM | Updated Date: Oct 29 2017 9:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराते हुए वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। 338 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 331 रन ही बना सकी। इससे पहले भारत ने 50 ओवरों में 337/6 रन बनाए।

- टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम को पहला झटका 44 रन पर लगा। जब 5.1 ओवर में बुमराह की बॉल पर गुप्टिल (10) को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया।
 
- इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कोलिन मुनरो और केन विलियम्सन ने मिलकर 109 रन की पार्टनरशिप की।
 
- कीवी टीम को दूसरा झटका 24.2 ओवर में लगा, जब कोलिन मुनरो (75) को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 153 रन था।
 
- तीसरा विकेट भी युजवेंद्र चहल ने दिलाया। जब उन्होंने 28.4 ओवर में कीवी कप्तान केन विलियम्सन (64) को धोनी के हाथों कैच करा दिया।
 
- अगला विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। 40.1 ओवर में उनकी बॉल पर रॉस टेलर (39) को केदार जाधव ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 247 रन था।
 
- पांचवां विकेट हेनरी निकोल्स (37) का रहा, जो 46.5 ओवर में 306 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर की बॉल पर बोल्ड हो गए।
 
- 47.5 ओवर में एक रिस्की रन लेने की कोशिश में टॉम लेथम (65 रन) रन आउट हो गए और न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर गया।
 
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।
 
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलन, कोलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »