25 Apr 2024, 21:25:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

द. अफ्रीका दौरे के लिए बिल्कुल फिट हूं: भुवनेश्वर कुमार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 28 2017 4:50PM | Updated Date: Oct 28 2017 4:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। टीम इंडिया के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वह खुद को फिट महसूस करते हैं और चुने जाने की दशा में वह पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी करने को तैयार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला के आखिरी मुकाबले की पूर्वसंध्या पर भुवनेश्वर ने यहां संवाददाता सम्मलेन में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में जगह पाने संबंधी सवाल पर कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरा निस्संदेह भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। टीम के बारे में अंतिम फैसला कप्तान और टीम प्रबंधन को लेना है। भुवनेश्वर ने कहा, रोटेशन प्रणाली के तहत वे मुझे विश्राम देते है अथवा खिलाना चाहते हैं। यह निर्णय उनका है लेकिन मैं बिल्कुल थका नही हूं। 

मैं दक्षिण अफ्रीका में अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हूं। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी प्रशिक्षक भरत अरूण उन्हें और साथी गेंदबाजों को काफी मदद कर रहे हैं। हालांकि गेंदबाज की तकनीक में खास बदलाव नहीं किया जा सकता। पेस और स्विंग के मिश्रण से गेंदबाज अनुभव के आधार पर अपना बेहतरीन देने की कोशिश करता है और वह इससे अलग नही है। खुद के प्रदर्शन में सुधार के लिये वह निरंतर प्रयासरत रहते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) के बीच टकराव के बारे में पूछे जाने पर तेज गेंदबाज ने कहा कि यह विशुद्ध रूप से बीसीसीआई का मामला है। इससे खिलाड़यिों का कोई लेना देना नही है। एक खिलाड़ी होने के नाते उनका दायित्व है कि वह अपने देश और टीम के लिए बेहतरीन करने की कोशिश करें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »