29 Mar 2024, 13:55:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अनिल कुंबले को बर्थडे विश करते हुए बीसीसीआई ने लिखा कुछ ऐसा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 18 2017 12:48PM | Updated Date: Oct 18 2017 12:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले मंगलवार (17 अक्‍टूबर) को 47 वर्ष के हो गए। जंबो के नाम से लोकप्रिय कुंबले को बधाई देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने शुरुआती ट्वीट में ऐसी बात लिख दी जिसके कारण उसे क्रिकेटप्रेमियों की आलोचना का शिकार बनना पड़ा। दरअसल कुंबले को बधाई देते हुए बोर्ड के ट्वीट में उन्‍हें 'पूर्व गेंदबाज' कहा गया। कुंबले जैसे दिग्‍गज गेंदबाज के लिए ऐसी बात लिखना उनके फैंस को नागवार गुजरी। भारत की ओर से टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट कुंबले के नाम पर ही दर्ज हैं। बीसीसीआई को भी अपनी गलती समझ में आ गई। उसने जल्‍द ही यह ट्वीट डीलिट किया और उसके जगह नया ट्वीट किया।

बीसीसीआई के इस ट्वीट में लिखा था, 'टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले को जन्‍मदिन की बहुत-बहुत बधाई।' खेल पत्रकारों और फैंस ने इंडिया के महान गेंदबाजों में से एक कुंबले को महज 'पूर्व गेंदबाज' कहने पर जमकर ऐतराज जताया। इसके बाद बीसीसीआई ने यह ट्वीट हटा दिया।
 
कुंबले के प्रशंसक इस बात से नाराज थे कि कुंबले जैसे दिग्‍गज गेंदबाज की उपलब्धियों को बोर्ड ने नजरअंदाज किया है। एक टीवी जर्नलिस्‍ट ने कहा, 'केवल पूर्व गेंदबाज। क्‍या वे टीम इंडिया के कप्‍तान, कोच और सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं।' अन्‍य प्रशंसकों ने भी बोर्ड से कुंबले को सम्‍मान देने का आग्रह किया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »