29 Mar 2024, 14:11:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बाबर आजम का शतक, श्रीलंका के खिलाफ पाक ने 32 रन जीता मैच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2017 12:47PM | Updated Date: Oct 17 2017 12:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अबु धाबी। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने 32 रन से जीत दर्ज करते हुए दूसरा वनडे अपने नाम कर लिया। जीत हासिल कर पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाक ने 2-0 से बढ़त बना ली है। कप्तान उपुल थरंगा के शानदार शतक के बावजूद श्रीलंका टीम ये करीबी मैच हार गई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 101 रनों की पारी खेली, वहीं शदब खान ने अर्धशतक बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए वहीं श्रीलंका की ओर से लाहिरु गमजे ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा थंरगा पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने वनडे मैच में पूरे 50 ओवर खेले हैं।

इससे पहले बाबर आजम के शतक और शादाब खान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 219 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 101 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बाबर आजम (101) और शादाब (नाबाद 52) ने सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा।
 
बाबर आजम ने लाहिरू गमागे के पारी के अंतिम ओवर में पवेलियन लौटने से पहले 133 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े. शादाब ने अपने करियर के पहले अर्धशतक के दौरान 68 गेंद का सामना करते हुए एक चौका मारा। श्रीलंका की ओर से गमागे सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 57 रन देकर चार विकेट चटकाए। तिषारा परेरा ने दो जबकि सुरंगा लकमल और जेफ्रे वांडरसे ने एक-एक विकेट हासिल किया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »