20 Apr 2024, 17:44:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नौ टीमों की टेस्ट और 13 टीमों की वनडे लीग शुरू करेगी आईसीसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2017 12:46PM | Updated Date: Oct 13 2017 12:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आकलैंड। आईसीसी 2019 और 2020 में नौ टीमों की टेस्टऔर 13 टीमों की वनडे लीग शुरू करेगी ताकि द्विपक्षीय क्रिकेट को संदर्भ और मायने दिये जा सकें। टेस्ट सीरिज लीग में नौ टीमें दो साल में छह श्रृंखलायें खेलेंगी जिनमें तीन अपनी धरती पर और तीन बाहर होंगी। सभी को न्यूनतम दो और अधिकतम पांच टेस्ट खेलने होंगे । सभी मैच पांच दिन के होंगे और आखिर में विश्व टेस्ट लीग चैम्पियनशिप फाइनल खेला जाएगा। वनडे लीग से विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा जो 12 पूर्ण सदस्य देशों और मौजूदा आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप विजेता के बीच खेली जाएगी। लीग के पहले सत्र में हर टीम चार घरेलू और चार विदेशी श्रृंखलायें खेलेगी जिसमें तीन तीन वनडे होंगे।
 
आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने एक बयान में कहा, मैं सभी सदस्यों को इस फैसले पर पहुंचने के लिये बधाई देता हूं। द्विपक्षीय क्रिकेट को मायने देना नयी चुनौती ही नहीं थी बल्कि पहली बार असल समाधान पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा, इसके मायने हैं कि दुनिया भर में क्रिकेटप्रेमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मजा ले सकेंगे और उन्हें पता होगा कि हर मैच महत्वपूर्ण है। आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा , आईसीसी बोर्ड के फैसले के मायने हैं कि हम पहले सत्र का कार्यक्रम और अंक व्यवस्था तय कर सकते हैं ।  
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »