19 Apr 2024, 03:42:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-न्यूजीलैंड वनडे की तैयारियां जोरों पर, कल से बिकेंगे टिकट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 11 2017 4:20PM | Updated Date: Oct 11 2017 4:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्तूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले दिन रात के एक दिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरों पर हैं, इस मैच के लिए कल टिकटो की बिक्री भी आन लाइन शुरू हो जाएगी। सबसे महंगा टिकट वीआईपी पवेलियन का 6,000 रूपए और सबसे सस्ता टिकट बी महिला और बी जनरल 300 रूपए का होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने आज भाषा को बताया कि 29 अक्तूबर को होने वाले वनडे की सारी तैयारियां आखिरी चरण में हैं।
 
उन्होंने कहा, स्टेडियम की रंगाई पुताई का काम चल रहा है जो संभवत: दीपावली तक पूरा हो जायेगा। टीम के खिलाडियों के ठहरने के लिये शहर के एकमात्र पंच सितारा होटल के 90 कमरों की बुकिंग कर ली गयी है। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों के लिये एक दूसरे होटल में भी कमरे बुक कर लिये गये हैं। खिलाडियों के आने जाने की व्यवस्था के लिये जिला और पुलिस प्रशासन के साथ जल्द ही बैठक होगी। खन्ना के मुताबिक वीआईपी पवेलियन का टिकट छह हजार रूपए  का, पवैलियन बालकनी का टिकट पांच हजार रूपए  का, पवैलियन बालकनी का टिकट ए का टिकट भी पांच हजार रूपए  का, पवैलियन ग्राउंड का टिकट तीन हजार रूपए  का, डी चेयर्स का टिकट 2500 रूपए का, सी बालकनी का टिकट 1800 रूपए  का, सी स्टाल का टिकट 1300 रूपए  का, ई पब्लिक गैलरी का टिकट पांच सौ रूपए का, बी जनरल तथा बी महिला का टिकट 300 रूपए  का होगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »